सिवनी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डांॅ. एन. के. सिंह के मार्गदर्शन मंे कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी के पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डांॅ. के. पी. एस. सैनी द्वारा कुरई विकासखंड के ग्राम संपापार में ग्रामीण स्तर पर उन्नत बकरीपालन पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उन्नत नस्ल की बकरीपालन कर अपनी आय को बढाने हेतु तकनीकी जानकारी दी गयी। बकरीपालन से संबंधित बीमारियों एवं उनके रखरखाव पर विस्तार से बताया गया साथ ही म.प्र. शासन द्वारा बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान योजना तथा पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने हेतु पशुपालकों को प्रेरित किया गया।
कृत्रिम गर्भाधान द्वारा देशी नस्ल की बकरियों को उच्च नस्ल के बकरों के सीमन द्वारा गर्भाधान कराकर उच्च नस्ल के मेमनों को पालकर अपनी आय को बढाने हेतु सभी पषुपालकों भाईयों को प्रेरित किया गया। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में ग्राम संपापार के बंजारा समूह की महिलाओं के समूह का विशेष सहयोग रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।