सेन समाज घंसौर ने मनाया संत शिरोमणि सेन जयंती मजराज की 723 वीं जयंती समारोह
सिवनी/घंसौर। संत शिरोमणि सेन जी महाराज का 723 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम की धूम घंसौर नगर में देखी गई जहाँ नगर के ह्रदय स्थल श्री राम मंदिर में सुबह से ही घंसौर सेन समाज ने भगवान राम सहित संत शिरोमणि सेन जी महाराज का पूजन अर्चन और हवन का कार्यक्रम रखा जिसमें सभी घंसौर सेन समाज से जुड़े लोगों ने सपरिवार हिस्सा लिया जिसके बाद सेन समाज के द्वारा बुजुर्गों का सम्मान किया गया जिसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन सेन समाज के लोगों द्वारा किया गया था।
श्रीराम मंदिर में हुए समाजिक उत्थान के लिए सामाजिक बन्धुओं को कार्यक्रम में संबोधित किया जिसके बाद विशाल समाजिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी सेन परिवारों ने भोजन ग्रहण किया आपको बता दें कि सुबह से ही घंसौर नगर के सेन समाज से जुड़े लोगो ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके अपने आराध्य संत सेन जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम के अंत मे घंसौर सेन समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता उमेश सेन द्वारा सभी समाजिक बन्धुओं का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की। जबकी घंसौर कार्यकरणी के सभी पदाधिकारियों ने सभी सेन समाजिक बन्धुओं को कार्यक्रम के सफलतम संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।