सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत 14 अप्रैल को पंचम साहू पिता हिम्मत सिंह साहू निवासी दिघोरी ने रिपोर्ट लेख कराया कि उसकी लड़की कु. प्रिया उर्फ आशू साहू उम्र 19 वर्ष की रात्री में घर से बिना बताये कही चली गई है और साथ में घर से सोने चाँदी के जेवर तथा नगदी रकम भी लेकर गई है जिस पर थाना बंडोल में गुम इंसान कायमी की।
पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में व एसडीओपी श्रीमती पारूल शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर के व्दारा थाना स्तर पर टीम गठित कर गुमशुदा की तलाश पतासाजी हेतु आदेशित किया गया। गुमशुदा कु. आशू उर्फ प्रिया साहू को उसके प्रेमी प्रदीप सेन निवासी दिघोरी के साथ दिनांक 15 अप्रैल को दस्तयाब किया गया। गुमशुदा कु. आंशू उर्फ प्रिया साहू से घर से साथ मे ले जाये गये सोने, चाँदी के जेबर तथा नगदी रकम के बारे मे पुछताछ की गई जिसने अपने प्रेमी प्रदीप सेन पिता बैजनाथ सेन निवासी दिघोरी व दोस्त अभिषेक बघेल पिता अशोक बघेल निवासी पुसेरा के साथ मिलकर पंडयंत्र रचकर दिनांक 13-14/04/2023 की दरमियानी रात्री मे घर मे आलमारी मे रखे सोने चांदी के जेवर तथा नगदी रकम करीब 1,50,000 रूपये चोरी कर कार से सिवनी जाकर सिवनी मंगली पेठ में किराये के मकान में पहने औढने का सामान रख कर नगदी रकम व सोने चाँदी के जेवर अभिषेक बघेल निवासी पुसेरा के घर मे सुरक्षित रख दिये थे।
सम्पूर्ण जाँच पर आरोपी गुमशुदा आशू उर्फ प्रिया पिता पंचम साहू प्रेमी प्रदीप सेन पिता बेजनाथ सेन दोनो निवासी दिघोरी व सहयोगी दोस्त अभिषेक बघेल पिता अशोक बघेल निवासी पुसेरा के व्दारा धारा 120बी, 380 ताहि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी गणो के विरुद्ध अपराध क्र. 184/23 धारा 120बी, 380 ता0हि0 का अपराध कायम कर तीनो आरोपी गणो से सोने चाँदी के जेवर कीमती 7 लाख रूपये नगदी रकम व घटना में प्रयुक्त वाहन क्र.MP-20. C1-8092 जप्त कर आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया है।
जप्ती – (1) एक टाटा टेगोर कार क्र. MP-20, C1-8092 कीमती चार लाख रूपये, (2) दो सोने का हार, तीन जोड सोने के टाप्स, एक जोड सोने का लटकन, एक जोड सोने के कंगन, दो सोने के मंगल सूत्र, दो सोने की अंगूठी, एवं चाँदी के जेवर करघन, दो जोड पेरपट्टी व अन्य सोने चाँदी के. जेबर कीमती करीबन 07 लाख रूपये के व नगदी रकम 80610 रूपये,
गिरफ्तार आरोपी:- (1) आशू उर्फ प्रिया पिता पंचमलाल साहूँ उम्र 19 साल निवासी दिघोरी थाना बंडोल, (2) प्रदीप पिता बेजनाथ सेन उम्र 28 साल निवासी दिघोरी थाना बंडोल, (3) अभिषेक पिता अशोक उम्र 26 साल निवासी पुसेरा थाना बंडोल,
सराहनीय कार्य:- धाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर, सउनि जसंवत सिंह, प्र. आर. अमर उईके आर. सुधीर. डेहरिया, सतीश पाल, अभय उईके,
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।