सिवनी। मुख्य मार्गों पर तेज रफ्तार से बिना हेलमेट लगाए बाइक चालकों के फर्राटे से बाइक चलाने का क्रम बदस्तूर जारी है। वही लापरवाह बाइक चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा गुरुवार को सिवनी-जबलपुर मार्ग पर एनटीपीसी पावर ग्रिड के सामने मार्ग से गुजरने वाले बाइक चालकों का गुरुवार की शाम को लगभग 40 लोगों का ऑनलाइन चालान भरा गया। बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को समझाइश भी दी गई।
इस मौके पर एसआई सुधा राजपूत, asi शत्रुघ्न चौरसिया, ग्यारसिया, विपिन सैमुअल, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह यादव, दसरू बघेल, कांस्टेबल अजय बघेल, राजेंद्र सिंह राजपूत आदि ने यहां से गुजर रहे बाइक चालकों को हेलमेट लगाने की सलाह दी।
यातायात प्रभारी राजेंद्र उइके व सिवनी पुलिस ने मोटर सायकल चालकों से कहां है कि सभी यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहनों का संचालन मार्गों पर सुचारू रूप से करें साथ ही बाइक चालकों से कहा कि वे हेलमेट जरूर लगाकर अपनी बाइक को चलाएं जिससे वह खुद की सुरक्षा कर सकेंगे और दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करेंगे।
मध्यप्रदेश में प्रति वर्ष लगभग 50 हजार दुर्घटनाओं में लगभग 12 हजार मृत्यु हुई थी। सिवनी जिले में पिछले 3 वर्षो में 2760 दुर्घटनाऐं हुई है। 880 व्यक्तिओं की मृत्यु हुई है। जिसमें मोटर सायकल की 264 मृत्यु हुई है।
असमय मृत्यु के कारण आमजन को अत्याधिक आर्थिक क्षति के साथ-साथ पीड़ित परिवार को मानसिक पीडा एवं समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अत: सिवनी पुलिस सभी मोटर सायकल चालकों से अपील है।
मोटर सायकल चलाते समय चालक एवं आवश्यक रूप से पीठे बैठे व्यक्ति भी हेलमेट लगायें। मोटर सायकल से तीन सवारी न बैठायें एवं शराब पीकर वाहन न चलायें। नाबालिक बच्चों को मोटर सायकल न चलायें एवं तेज रफ्तार से न चलायें।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।