सिवनी। प्रभारी प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी द्वारा जानकारी दी गई किमहाविद्यालय के स्नातक (बी ए/ बी काम/ बीएससी) द्वितीय वर्ष के अनुत्तीर्ण विद्यार्थी राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाडा म.प्र. के पत्र क्रमांक 10527/ परीक्षा/ राशंशाविक/ 2023 छिंदवाडा दिनांक 11/04/2023 के अनुसार महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय वर्ष में पुनः नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सशर्त 17 अप्रैल 2023 तक प्रवेश ले सकते हैं।
विद्यार्थी द्वितीय वर्ष में जो विषय लिये थे उन्हीं में से मेजर, माइनर एवं इलेक्टिव विषय का चयन करेगा। इसके अतिरिक्त उन्हें एक व्यवसायिक पाठयक्रम एवं इंटरशिप /प्रोजेक्ट/ प्रशिक्षुता आदि का चयन करना होगा। ऐसे समस्त छात्रों को प्रथम वर्ष के पाठयक्रम को पूर्ण करने के लिये व्यवसायिक पाठयक्रम एवं इंटरशिप /प्रोजेक्ट/ प्रशिक्षुता आदि का चयन कर पूर्ण करना अनिवार्य होगा। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र संबंधित द्वितीय वर्ष प्रवेश समिति/ विभाग में जाकर संपर्क कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।