घंसौर। मर्यादा पुरषोत्तम राम के परम भक्त भगवान जी महाराज का जन्मोत्सव ग्राम में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर जहां सुबह से ही मंदिर में भक्तो की भीड़ संकट मोचन हनुमान के दर्शन पूजन अर्चन कर सिंदूर और चोला चढ़ाने के लिए लगने लगी थी हनुमान जन्मोत्सव के दिन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम मेहता में प्रभु श्री राम एवम संकट मोचन हनुमान जी की पूजन अर्चना करने के बाद अखंएड रामायण का पाठ भी कराया गया और झंडा भी चढ़ाया गया एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती की गई और विभिन्न प्रकार का भोजन की व्यवस्था की गई एवं 51कि. लड्डू भी वितरित किए गए प्रभु श्री राम के जयकारों के साथ भंडारा प्रारंभ किया गया।