सिवनी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग विकासखंड कुरई जिला सिवनी के अंतर्गत विकासखंड प्रस्फुटन समिति बैठक का आयोजन सामुदायिक भवन कुरई में किया गया।
बैठक में जनपद पंचायत कुरई के सीईओ अरविंद बोरकर के द्वारा बताया गया कि लाडली बहना योजना प्रारंभ है। फॉर्म भरने हेतु वह केवाईसी के लिए जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के द्वारा सहयोग किया जाए एवं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेवे ताकि महिला के घर-घर जाकर फॉर्म भरे और महिलाओं को आत्मनिर्भर वह स्वावलंबी बना सके यह जानकारी दी गई।
जनपद पंचायत कुरई के बीडीओ राकेश दुबे के द्वारा उनके लाड़ली बहना योजना में पात्र 23 साल से 60 साल की उम्र की पात्र महिलाओ को ईकेवायसी करवाकर पात्र महिलाओ को योजनाओं का लाभ दिलवाए की जानकारी दी गई एवं जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक सुश्री अफसा अफशा द्वारा के रोजाना डीएसएलआर भरने के लिए बताया गया और लाडली बहना योजना में सहयोग करने के निर्देश दिए गए इस बैठक में ब्लॉक कुरई के समस्त नवांकुर संस्था के समस्त सचिव व अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे एवं प्रस्फुटन समितियां उपस्थित रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।