Breaking
13 Nov 2025, Thu

मानव हो तो मानवता से प्यार करो, नाहक ही जीवों का मत संहार करो

महावीर जयंती पर कवि सम्मेलन में आध्यात्मक एवं राष्ट्रीय चिंतन पर किया काव्य पाठ

सिवनी। भगवान महावीर स्वामी के जन्म उत्सव पर दिगंबर जैन समाज द्वारा गांधी चौक शुक्रवारी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के प्रसिद्ध कवियत्री सपना सोनी ने सरस्वती वंदना एवं महावीर वंदना व्यक्त करते हुए कहा कि मानव हो तो मानवता से प्यार करो नाहक ही जीवो का मत  संहार करो सबक अहिंसा का जिससे सीखा ऐसे महावीर भगवान की जय जयकार करो।

कार्यक्रम संचालक वीरेंद्र विद्रोही ने कहा कि बनके आंखों में आंसू वह नीर हो गए वह खो गए जहां से तो तस्वीर हो गए करुणा दया का पाठ पढ़ा कर चले गए ऐसे महान संत महावीर हो गए।
संस्कारधानी जबलपुर की अर्चना ने कहा कि तलवार चाहिए ना हमें तीर चाहिए अम्र्नो अहिंसा की हमें जंगीर चाहिए दुनिया तो जा रही है तबाही के मोड़ पर सब कह रहे हैं कि फिर से महावीर चाहिए लक्ष्मण नेपाली ने कहा पैरों में गिरने लगे जिद करके सब फूल महावीर के चरणों की बन जाएं।

धूल बुंदेलखंडी अंदाज में राज सागरी ने कार्यक्रम को नया मोड़ दिया उन्होंने कहा कि खुद तो ठोकर खात फिरत हौ और मुझे समझात फिरत हौ लेके घुमत एक बदरिया करके खो बरसात फिरत हौ श्रृंगार के गीतों को एकत्र करते हुए सपना सोनी ने कहा जमीन पर चांद मेरे सामने उतर आया उसे निहार मेरे दिल में प्यार भरा या खुदा से तेरे सिवा और कुछ नहीं मांगा जिधर भी देखूं तुझे तू ही नजर आया ।

हास्य के हस्ताक्षर इंदौर के पार्थ नवीन ने कहा कि कोशिश करके देख ले ममता मफलर और हजारों कीमत नहीं कम होगी दिख जाएंगे दिन में तारे 100 में 1 लीटर को सलाम पेट्रोल तेरी बढ़ती उम्र को सलाम । उसी तरह देश के राष्ट्रीय कवि अनिल तेजस्विनी ने कहा बड़ा तालाब कितना हो समंदर हो नहीं सकता हिमालय कितना ऊंचा हो अंबर हो नहीं सकता, करो लोग भक्ति मंे यहां संग्लन रहते हैं बिना प्रभु के कोई दिगंबर हो नहीं सकता।

कार्यक्रम के दौरान समाज के मिलन बाझल, प्रफुल्ल जैन, आलोक जैन,  नरेश दिवाकर आशीष सुशील जैन सुनील वैशाखिया, शालु जैन पारस जैन संजय नायक दिनेश जैन अपूर्व जैन रिंकू चौधरी, संजय जैन संजू, प्रसंग सजल, रितिक सहित महिला मंडल सिवनी की नीलम बाझल, शताब्दी बाझल सोयल बाझल सेठ प्रभात कुमार जैन आनंद जैन अभय जैन नानू सानू जैन यसू विशू सुमित सिद्धार्थ सहित अनेक लोग शामिल रहे।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *