क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

चोरी के आरोप में कंपनी का सुपरवाइजर गिरफ्तार

सिवनी। जिले में नल जल योजना के तहत की जा रही पानी टंकी निर्माण मे आये दिन लोहा एवं अन्य सामाग्री की शिकायते मिल रही है इसी क्रम मे थाना बंडोल में दिनाँक 25.03.23 को प्रार्थी प्रेमकुमार पिता साहूकार सिंह राजपूत निवासी ग्राम जमौरा थाना भौगाँव जिला मैनपुरी हाल बालाजी नगर गायत्री मंदिर के पास सिवनी (एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्राम जटलापुर) ने थाना उपस्थित आ रिपोर्ट लेख कराया कि ग्राम जटलापुर मे निर्माणाधीन पानी टंकी मे लगा लोहे का सामान (स्टैण्डींग) लोहे का 1200mm ब्रेशिंग 288 नग, 1500mm ब्रेशिंग 14 नग, 900mm ब्रेशिंग 05 नग, 2250 mm ब्रेशिंग 02 नग, 2mt बर्टिकल 95 नग, 1mt बर्टिकल 09 नग, LTMS चाली 05 नग, बैस जैक 10 नग इस प्रकार कुल 428 नग सामान चोरी गया है. सामान को देखकर पहचान लूंगा, कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 143/23 धारा 379 ताहि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं एसडीओपी सिवनी श्रीमती पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल दिलीप पंचेश्वर के द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम का गठन कर टीम को हिदायत देते हये मामले मे चोरी गये माल एवं चोरी करने वाले आरोपी की तलाश पतासाजी रवाना किया गया। संदेह के आधार पर ग्राम जटलापुर मे पूर्व मे पानी टंकी निर्माण मे काम करने वाले मजदूर रामप्रसाद अहिरवार निवासी केकडा थाना आदेगांव एवं ग्राम झिलमिली थाना बंडोल निवासी शंकर दयाल अहिरवार को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिन्होने दौरान पूछताछ के बताया कि सुपरवाईजर शमीम खान निवासी ग्राम बोरिया थाना बंडोल हाल अल्फा मेडिकल के मे घसियारी मोहल्ला सिवनी थाना कोतवाली के कहने पर दिनाँक 05.03.23 को ग्राम जटलापुर मे बाजू निर्माणधीन पानी टंकी मे लगे सेन्ट्रींग (स्टेजिंग) के सामान को निकालकर पिन्जारी वार्ड, छपारा के कबाड़ी मोहम्मद इसरार पिता मोहम्मद इकबाल उम्र 27 साल को अपनी पिकअप वाहन से बुलवाकर माल को भरवाकर ले जाना एवं एवज मे 40000/- (चालीस हजार रुपये) देना बताया, जो तत्काल दबीश देकर कबाड़ी के अड्डे पर छापामार कार्यवाही की गई एवं चोरी गये संपूर्ण माल( 428 नग टंकी निर्माण सामाग्री) सामान की एवं माल ढोने मे उपयोग की गई पिकअप वाहन क्र. MP 52GA 0627 की बरामदगी की गई। संपूर्ण वैधानिक कार्यवाही की जाकर मामले मे धारा 411 ताहि, का ईजाफा किया गया । मामले के आरोपियो की गिरफ्तारी की जाकर मामले मे चोरी गये माल मशरुका की बरामदगी कीमती 250000/- (दो लाख पचास हजार रुपये) की गई। जमी:- 1. पानी टंकी निर्माण में लगने वाला लोहे सामान कुल 428 नग कीमती (02 लाख 50 हजार रुपये)

  1. पिकअप वाहन क्र. MP 52GA 0627 कीमती करीबन 05 लाख रुपये

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी बंडोल उपनिरी, दिलीप पंचेश्वर, सउनि बी. एस. प्रजापति, जसवंतसिंह ठाकुर, अशोक सेन, प्र. आर. 110विनोद बघेल, आर. विश्राम धुर्वे, अभय उइके, राकेश मार्को, जितेन्द्र रंगारे,

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *