सिवनी/किंदरई। जिले के लखनादौन विधानसभा अंतर्गत आदिवासी विकासखंड घंसौर के बहुमूल्य ग्राम बखारीमॉल ग्राम पंचायत धूमामाल के ग्रामवासी आजादी के बाद से आज तक एक पक्की सड़क के लिए तरस गए हैं। स्थिति यह है कि इन दिनों गांव के सैकड़ों ग्रामीण बारिश हो या भरी दोपहरी कच्ची पगडंडी से ही चलने के लिए मजबूर हैं।
इस कारण उन्हें भी परेशानी हो रही है। 80 की उम्र पार कर चुके बुजुर्ग बताते हैं कि हमें उम्मीद है कि आजाद भारत में कम से कम हमें पक्की सड़क देखने को मिल जाएगी, लेकिन लगता नहीं कि बाकी बची जिंदगी में भी पक्की सड़क देखना हमारे नसीब में हो। बस उम्मीद यही करते हैं कि हमारी नई पीढ़ी आने वाली पीढ़ी को जैसे हम परेशान हुए हैं, उन्हें इस परेशानी से न जूझना पड़े और प्रशासन और क्षेत्र प्रतिनिधि यहां की समस्या को संज्ञान में लेकर कच्चे मार्ग को डामरीकरण कराये।
यह दुख भरी दास्तान उक्त एक ग्राम के पांचसो ग्रामीणों की है। ग्रामवासी बताते हैं कि ग्राम बखारी माल से चरगांव तक प्रतिदिन पचासों ग्रामवासियों का आना जाना है, लेकिन यह मार्ग इतना ऊबड़ खाबड़ है कि इस पर मोटरसाइकिल से चलना तो दूर की बात पैदल चलना भी दूभर है। ग्रामीणों के मुताबिक इस मार्ग से होकर चरगांव से घंसौर केदारपुर आदि गांव में प्रतिदिन महिलाएं बच्चे बुजुर्ग और अन्य लोगों का आना जाना है जरूरत पड़ने पर मरीज भी इस मार्ग से होकर आते जाते हैं लेकिन कच्चे मार्ग से चलते सब को परेशानी होती है।
बारिश में बिगड़ जाते हैं हालात – उक्त मार्ग की लंबाई मजा 5 किलोमीटर है इस मार्ग पर बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है यदि बारिश के दिनों में मरीज एवं गर्भवती महिलाओं को लेकर इस मार्ग से जाना प्रत्याशी दिक्कत होती है स्कूली बच्चे भी इस मार्ग से आते-जाते हैं ग्रामीण बताते हैं कि कच्ची सड़क के कारण बखारी मॉल गांव के कई छात्र-छात्राएं कक्षा आठवीं से पढ़ाई छोड़ देते हैं क्योंकि आठवीं तक की पढ़ाई अपने गांव पर ही करना पड़ता है और आगे पढ़ना चाहते हैं तो सड़क मार्ग ना होने के कारण आगे की पढ़ाई यहीं पर रोक दी जाती है।
जनप्रतिनिधियों का रवैया उदासीन – ग्रामीणों ने बताया कि उक्त मार्ग को लेकर उन्होंने अनेक बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है और पक्की सड़क बनाने की मांग की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया यही नहीं यहां के कुछ जागरूक ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक के नाम सड़क की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा लेकिन स्थिति जस की तस है। ग्रामीणों ने जबलपुर कमिश्नर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में अवगत कराने की बात कही है ग्रामीणों की मांग है कि इस मार्ग को जल्द से जल्द पक्का किया जाए ताकि सैकड़ों लोगों की परेशानी से निजात मिल सके।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।