देश मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

दशहरे कि सुबह आज फिर भूकंप का झटका,

विज्ञापन

सिवनी। बुधवार 05 अक्टूबर को सुबह लगभग 9.33 बजे फिर जमीन हिली। एक धमक की आवाज नगर के कबीर वार्ड, टैगोर वार्ड, महावीर वार्डवासियों ने महसूस किया। दशहरे के दिन सुबह भूकंप का झटका महसूस करने वालों ने बताया कि यहां हल्के झटके लगातार आते ही जा रहे हैं। एक और इस मामले में जहां कुछ लोगों का कहना है कि सिवनी जिला दो बड़े डैम के बीच में पड़ता है। जहां एक डैम बरगी जबलपुर व दूसरा पेंच छिंदवाड़ा में है। संभवतः इसकी वजह से भी कंपनी आने को लोग मान रहे हैं। वही एक और इस मामले में कुछ का कहना है कि कबीर वार्ड क्षेत्र तरफ चुना मिट्टी वाला क्षेत्र है। जिसके चलते बारिश होने पर बारिश का पानी निचली सतह पर जाता है जहां गैस बनने पर गैस निकलने के लिए कमजोर सतह से गैस निकलती है। जिसके कारण हल्के झटके महसूस लोग करते हैं।

राजपूत कॉलोनी टैगोर वार्ड सिवनी निवासी बबली मिश्रा, स्वाति तिवारी, लालू साहू, जगदीश साहू, रेलवे स्टेशन रोड निवासी नंद किशोर दुबे, कटंगी नाका अभिषेक कॉलोनी निवासी आशीष गुप्ता आदि ने बताया कि बुधवार की सुबह को आया भूकंप का झटका काफी तेज महसूस हुआ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *