Breaking
15 Oct 2025, Wed

धनौरा, घंसौर एवं लखनादौन की 35 ग्रामपंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

विज्ञापन

सिवनी। प्रदेश शासन द्वारा 31 अक्टूबर 2022 तक प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत आयोजित हो रहे शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित 33 चिन्हांकित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा हैं।

      इसी कड़ी में 06 अक्टूबर 2022 को विकासखण्ड धनौरा  के सेक्टर सुनवारा  अंतर्गत ग्राम पंचायत सुनवारा, बोरिया, देवरीमुल्ला, गोरखपुर, हरदुली हर्रई, नोनिया, सकरी, बरबसपुर, भुरकुंडी, आमानाला, आमोली तथा विकासखंड घंसौर के सेक्टर खमरिया बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत छीतापार, डुंगरिया, घोटखेडा, ईश्वरपुर, खमारियाबाजार, कुडोपार, लुटमरा, निधानी, भालीवाडा, केवलारी, पहाड़ी तथा विकासखंड लखनादौन के सेक्टर खमरिया गोसाई अंतर्गत ग्राम पंचायत खमारिया गोसाई, भजिया, भिलमा, बुढवानी, चुरका, घोघरी सहसना, मलखेडा, नवलगांव, सहसना, बटका, सिहोरा, शिकारा में शिविर आयोजित किए जाऐंगे।

इन चिन्हांकित योजनाओं के छूटें हितग्राहियों को मिलेगा लाभ:-  मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, पीएम स्वनिधि, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिए आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता, दिव्यांग छात्रवृत्ति, निःशक्त शिक्षा प्रोत्साहन, निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ दिया जाएगा। साथ ही उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से निःशुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामय मध्यप्रदेश, लाड़ली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला, मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत, भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड/प शुपालक, किसान क्रेडिट कार्ड (सहकारी बैंकों के माध्यम से), किसान क्रेडिट कार्ड (मछुआ), मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा,  अटल पेंशन और किसान क्रेडिट कार्ड (कमर्शियल बैंकों के माध्यम से) योजना सहित आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।  

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *