
सिवनी। नवरात्र पर्व के चलते दुर्गा पंडाल चोरी करने वाले चोर गिरोह भी सक्रिय हैं। बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मुंगवानी कला निवासी शिवम पिता सुरेश बर्मन ने मंगलवार 4 अक्टूबर को बंडोल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया।
उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह श्रीकृष्णा टेंट हाउस का संचालन करता है, नवरात्री मे ग्राम घोटी मे दुर्गा पंडाल मे किराये पर टेंट लगाया था, टेंट मे डीजे साउन्ड के दो बाक्स भी लगाये गये थे जिन्हे दिनाँक 03.10.2022 की दरमियानी रात्री मे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 ता०हि० का कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे अति.पु. अधी. सिवनी श्याम कुमार मरावी, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पारूल शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर व्दारा तत्काल थाना स्तर पर गठित टीम सउनि अशोक सेन, आर. प्रदीप चोधरी, सतीश पाल को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। ग्राम घोटी मे विवेचना के दोरान लोगो से बारीकी से पुछताछ की।
जिस पर जानकारी मिली कि गाँव का धनराजी यादव और आकाश यादव दुर्गा पंडाल के पास देर रात्री तक घूम रहे थे। संदेह के आधार पर धनराजी यादव और आकाश यादव से उक्त चोरी गये डीजे बाक्स के संबध मे कडाई से पुछताछ की गई। जिन्होंने पहले तो घटना से इंकार किया पर कड़ाई से पुछताछ पर आरोपी गणो व्दारा घटना घटित करना स्वीकार किये व चोरी किये गये बाक्स एक-एक अपने अपने घर मे रखना बताये आरोपीगणो की निशादेही पर चोरी किये गये दो डीजे बाक्स कीमती 25600/- रूपये के जप्त किये गये व दोनो आरोपी गणी को गिरफ्तार किया गया।
जन सम्पती दो डीजे बाक्स कीमती 25600/- रूपये
गिरफ्तार आरोपी:- (1) धनराजी पिता गिरधारी यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम घोटी थाना बंडोल (2) आकाश पिता गोपाल यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम घोटी थाना बंडोल
सराहनीय कार्य:- उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि अशोक सेन. आर. प्रदीप चौधरी, सतीश पाल।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।