
सिवनी। छपारा राज्य स्तरीय हेतु चयनित मध्यप्रदेश शासन जैव विविधता बोर्ड प्रदेश के सभी जिलों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराता है जिसमें प्रथम 50 रजिस्टर्ड कराने वाले विद्यालय प्रतियोगिता मे शामिल होते हैं।
इस वर्ष सिवनी जिले जिला क्विज मास्टर विजय शुक्ला नेता सुभाषचंद्र बोस विधालय सिवनी एवं सहायक क्विज मास्टर सुनिल बिसेन उ. मा.व . धारना कला के नेतृत्व में प़तियोगिता आयोजित कि गई जिसके नोडल जिला नोडल डी एफ ओ दक्षिण वन योगेश पटेल एवं आयोजक जिला शिक्षा अधिकारी जी एस बघेल थे जिला से पचास टीम ने पजींयन कराया जिसमें चार टीम प्रतियोगिता दिवस मे अनुपस्थित रही।
प्रतियोगिता के आयोजन मे हेमंत राज, पियूष जैन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं नेमीचद़ यादव वन विभाग दान सिहं उइके परिक्षेत्र अधिकारीका अथक प्रयास रहा है। प्रतियोगिता के पश्चात प्रथम स्थान सीएम राइज छपारा द्वतीय स्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय बुढैनाकला, तृतीय स्थान शास हाई स्कूल पौनिया बरघाट ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागीयो को 3000 2100 ऐवं 1500 रूपये की राशि बच्चों के बैक खाते में हस्तांतरण किया गया। सभी प्रतिभागीयो को पमाण पत्र योगेश पटेल डी एफ ओ दक्षिण वन मंडल जिला शिक्षा अधिकारी जी एस बघेल सहायक सचालक एस एस कमरे उत्कृष्ट विधालय प्राचार्य महेश गौतम क्विज मास्टर विजय शुक्ला सहायक क्विज मास्टर सुनिल बिसेन ने प्रदान किया।
श्री पटेल ने छात्रों को वन्य जीव सरंक्षण की जानकारी दी श्री बघेल ने सभी प़तिभागीयो को प्रतियोगिता मे शामिल होने की बधाई दी। प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन मनीष पडंया, यशवंत साहू, विजय ठाकुर, ओमप्रकाश अग्रवाल, चिंतामन राहगडाले,, श्रीमती मीनाक्षी, सुरेखा, श्री बिसेन का सहयोग प्राप्त हुआ।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।