क्राइम मध्य प्रदेश राजनीति शिक्षा सिवनी

झिंझरई के जनशिक प्रतिनयुक्ति में बने रहने बिना प्रशासकीय मांग के शिक्षकों से अपने पक्ष में घर घर जाकर करा रहे हस्ताक्षर

सिवनी। मामला घँसौर के जनशिक्षा केंद्र झिंझरई के जनशिक्षक अरबिंद गोमस्ता की लगातार शिकायतों ओर लापरवाही के कारण कलेक्टर सिवनी के निर्देश पर डी पी सी के आदेश पर घँसौर के बीआर सी देवी प्रसाद सेन के नोटिस क्रमांक 144/ स्थापना/ 2022 दिनाँक 8 अगस्त 2022 जारी कर इस अकादमिक सत्र में जनशिक अरबिंद गोमस्ता की जानकारी ली गई।

जिसमे 40 स्कूलों में से केवल एक स्कूल सेलुआ का निरीक्षण पाया गया, बाकी में नही। जिससे सरकारी स्कूलों की क्रेज गिर रही है और आदिवासी बच्चों को शिक्षा सुबिधा से बंचित होना या धनवाहि में शिक्षक स्कूल में नही आते की घटना आदि जांच में गलत पाया गया। जिससे डी पी सी सिवनी तत्काल प्रभाव से जनशिक की लापरवाही के चलते प्रतिनयुक्ति समाप्त कर मूल बिभाग ट्राइबल को बापस किया। जिसका आदेश क्रमांक 834 /स्थापना/जनशिक/प्र,से,व/2022 दिनाँक 31/8/2022 है वही जिन शिक्षको ने अपने स्कूल में जनशिक मोनेटरिंग नही किया। आज वही शिक्षक जनशिक्षक की बिना कोई शासकीय आदेश के अरबिंद गोमस्ता की तारीफ कर प्रतिनयुकि बापस चाह रहे है। यह जांच का विषय है।

वही 18 वर्षो में आज तक कोन सा कार्य किया यह भी जांच का विषय है। जबकी इन हस्ताक्षर करने बाले शिक्षक पर आरोप लगाते हुए अभिभावकों ग्राम वासियों ने डेली डायरी जांच की मांग की है। और अधिकारियों से इस विषय में जांच करने व अन्य लोगों से पूछे जाने की भी मांग की गई है जिस पर ओर पूछा जावे की अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते है और हमारे आदिवासी बच्चों से खिलबाड़ क्यो? आज तक इन हस्ताक्षर बाले स्कूलों के बच्चों के कितने नबोदय मॉडल सैनिक मीन्स कम मैरिड में प्रवेश फार्म भरे या हुए आखिर क्यों समस्त आदिवासी ग्रामीणों की मांग है। जिला के संवेदनशील कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग से की अरबिंद गोमस्ता को मूल शाला शेक्षणिक कार्य हेतु वापस भेजे ओर हस्ताक्षर करने बाले सभो शिक्षकों को नोटिस जारी कर जबाब ले और इनको क्षेत्र से स्थानांतरण कर गरीब अदिबासी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराए की मांग की गई है।

अखबार में प्रकाशित खबर
अखबार में प्रकाशित खबर

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *