https://youtu.be/mwfGiCLMT7k
सिवनी। हाई कोर्ट व जिला न्यायालय में पैरवी करने वाले युवा अधिवक्ता अनुराग साहू की आत्महत्या के बाद से सिवनी के आक्रोशित वकीलों ने शनिवार को भी प्रदर्शन किया। सिवनी से अधिवक्ताओं ने इस मामले में सूक्ष्म जांच किए जाने की मांग की है।
इसके साथ ही जबलपुर में सुबह भारी संख्या में वकील अधारताल स्थित अधिवक्ता साहू के निवास पर एकत्र हुए। वहां से अंतिम यात्रा निकाली और हाई कोर्ट के गेट नंबर पांच पर आकर अर्थी सड़क पर रख दी। इसी के साथ गुस्साए वकीलों ने नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू कर दिया। वे मामले में ठोस कार्रवाई पर बल दे रहे थे। सीबीआइ या एसआइटी जांच से कम पर शांत न बैठने की मांग पर अड़े थे। हाई कोर्ट के सामने यह घटनाक्रम आधा घंटा तक चला। इस दौरान स्थिति नियंत्रित करने काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।