खेल देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

शिक्षक होगा प्रशिक्षित शिक्षित तो छात्र होंगे अनुशासनशील

सिवनी। जिला कमीश्नर स्काउट भारत स्काउट गाइड जिला संघ सिवनी द्वारा राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सिवनी बरघाट विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाओं का एक दिवसीय विगिनर्स कोर्स प्र शिक्षण शा म. ल. बा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवनी मे आयोजित किया गया। जिसमें 42 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

जिला सचिव विजय शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण का शुभारंभ डी टीसी स्काउट आरपी कोहरू ने ईश पार्थना एवं प़तिज्ञा कराकर प्रशिक्षण का शुभ्भारभ किया। इसके पश्चात श्री शुक्ला ने शिविर का उद्देश्य एवं प्रशिक्षण की जानकारी दी। इसके बाद गाइड प्रशिक्षित आयुक्त श्रीमती सायराबानो कुरेशी ने स्काउटर गाइड एडवांस मेट़ं जिला संघ की जानकारी दी गई। जिसके पश्चात हिमालय बुड बैज स्काउट मास्टर दीपक चौरसिया एवं अमित कुरेशी ने ध्वज एवं छात्रों के प्रशिक्षण की जानकारी दी।

एडंवास स्काउट मास्टर राम नारायण राय ने स्काउट यूनिफॉर्म की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कमीश्नर जीएस बघेल ने प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक को प्रशिक्षण का महत्व समज्ञाकर कहा कि जिन विद्यालय में प्रशिक्षित स्काउट मास्टर या गाइड केप्टन होती उस विधालय का अनुशासन अन्य विद्यालय से बेहतर होता है इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के पश्चात शिक्षक 7 दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए महाकालेश्वर बोरदेई राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र मे शामिल होगे इस अवसर पर वरिष्ठ उपाधयक्ष छिद्दी लाल श्रीवास एवं सुनिल तिवारी उपस्थित रहे। अतं में आभार श्रीमती कुरेशी ने अतिथियो का एवं सभी उपस्थितजनो का आभार व्यक्त किया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *