https://youtu.be/jKH6gvCDocg
सिवनी। नगर पालिका अंतर्गत टैगोर वार्ड क्रमांक-7 में अभिषेक कॉलोनी वर्ष 1990 से स्थित है। कॉलोनी में वर्ष 2010 तक लगभग 80 से 90 प्रतिशत मकानों का निर्माण नगर पालिका से अनुमति प्राप्त कर, विकास शुल्क नगरपालिका में जमा कर कराया गया है। जबकि रहवासियों द्वारा कॉलोनाइजर द्वारा विद्युत व्यवस्था व स्वयं के खर्चे से रहवासियों द्वारा कच्ची पक्की नालियां, डब्ल्यूबीएम रोड मुरम डालकर कच्चे रास्ते बनाकर निवासरत हैं। बरसात में यहां जलभराव से गंदगी, मच्छर, सूकर व अन्य जानवर से परेशान होना पड़ता है। स्वच्छता वाहन भी कीचड़ के कारण घरों के पास तक नहीं पहुंच पाते हैं। जिससे आसपास ही गंदगी का ढेर लग जाता है।
यहां लगभग 20 वर्षों से निवासरत रहवासियों को पक्की सड़क, व्यवस्थित पक्की नालियां, दो पार्क स्थलों पर बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के बैठने के लिए उचित व्यवस्थाएं बनाई जाएं। तथा पार्क का सौंदर्यीकरण कर उसमें जिम, झूला, बैठक व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल हेतु हैंडपंप की व्यवस्था पर भी शीघ्र ध्यान दिया जाना अतिआवश्यक है।
कॉलोनी में सुमन्त पार्क से हनुमत के घर तक, विजय रजक के घर से अनिल राजपूत के घर तक, अमित पारे के घर से सुमंत पार्क तक व सुरेंद्र पांडे के घर से एससी गुप्ता के घर तक आज दिनांक तक सड़क एवं नाली नहीं बनी है। सभी मार्गों की कुल लंबाई लगभग 850 फीट है। इन स्थानों पर शीघ्र ही पक्की सड़क व नाली का निर्माण कराया जाए।
नागरिकों ने बताया कि रहवासियों द्वारा नगर पालिका में नियमित मकान टैक्स, जलकर एवं स्वच्छता कर का भुगतान किया जाता है। इसके बावजूद भी रहवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।
अतः महोदय जी हमारी समस्याओं पर शीघ्र ध्यान देकर स्वीकृति प्रदान करें।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।