सिवनी/केवलारी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर (छत्तीसगढ़) डिवीजन नागपुर के अंतर्गत रेल गेज परिवर्तन के लिए नेरो गेज से ब्रॉडगेज का मेगा ब्लॉक बीते 7 वर्षों से किया हुआ है।
नैनपुर जंक्शन से छिंदवाड़ा की ओर चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही पूर्णता बंद है। नैनपुर छिंदवाड़ा सेक्शन में रेलवे के द्वारा सीआरएस पूर्ण कर लिया गया है दो पैसेंजर ट्रेन चालू किए जाने की स्वीकृति रेलवे बोर्ड के द्वारा पत्र क्रमांक सीसी नंबर/ 106/ 2022 दिनांक 22/7/ 2022 मे दो पैसेंजर ट्रेनों की मिल चुकी है, लेकिन अभी तक चालू नहीं किया गया है।
विगत 7 वर्षों से ट्रेनों की आवाजाही बंद होने के कारण उच्च स्तरीय शिक्षाऐ, प्रतिस्पर्धाऐ परीक्षाये, स्वास्थ्य सेवाऐ, पारिवारिक व सामाजिक गतिविधियों में आम जनता को भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।आवागमन का एकमात्र साधन सड़क मार्ग होने से क्षेत्र की जनता को आर्थिक दोहन किया जा रहा है।
नैनपुर से छिंदवाड़ा की ओर पैसेंजर ट्रेन संचालन किए जाने के लिए ब्राड गेज रेल संघर्ष समिति के ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर महोबिया, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पांडेय, स्थानीय पूर्व जनपद सदस्य पवन यादव, विकराल बघेल पत्रकार स्थानीय गणमान्य नागरिकों में सुमेर चंद कौशल कैलाश नामदेव, गोविंद जंघेला, स्टेशन वार्ड के पार्षद पति दारा सिंह जंघेला के द्वारा नैनपुर से छिंदवाड़ा के लिए चार पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन एवं छिंदवाड़ा से इंदौर चलने वाली फास्ट पैसेंजर पंचवेली ट्रेन संख्या 59385 नैनपुर से संचालित किए जाने के लिए भी मांग पत्र में शामिल किया गया है, इसके अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे के केवलारी रेल्वे स्टेशन नेरो गेज के सफर में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है वर्तमान समय में 21रैक क्षमता का रैक साइडिंग बनाया गया है।
क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति आयात निर्यात को दृष्टिगत रखते हुए साइडिंग का विस्तार 42 रैक विस्तार करने की मांग की गई है ,यहां पर दो प्लेटफार्म है एक प्लेटफार्म से दो नंबर पर जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग कर जाने का एक मात्र साधन है। रैक पॉइंट होने के कारण दो नंबर लाइन पर मालगाड़ी खड़ी रहती है ऐसी स्थिति में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म जाने के लिए परेशानी हो रही है।फुड ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग सहित अन्य मांगों का ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक राजू कुमार के माध्यम से चेयरमैन रेलवे बोर्ड भारत सरकार नई दिल्ली, जनरल मैनेजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर ,डिविजनल रेलवे मैनेजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।