सिवनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के प्रयास से महिला वैश्यावृत्ति से मुक्त कराया।
माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिवनी के मार्गदर्शन में अभी हाल ही में दिनांक 08/07/2022 को श्री विकास शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिवनी द्वारा यौन कर्मियों के अधिकारों के सम्बन्ध में आयोजित की गई कार्यशाला में दी गई जानकारी से प्रेरित होकर जन मंगल संस्थान के संचालक श्री अनुराग जॉर्ज सहित उपस्थित होकर एक महिला ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के सचिव श्री विकास शर्मा को बताया कि उसके सुसराल वाले उससे जबरदस्ती वैश्यावृत्ति कराना चाहते हैं। जबकि वह वैश्यावृत्ति नहीं करना चाहती है।
महिला ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी के सचिव, श्री विकास शर्मा, को विधिक सहायता हेतु भी आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए महिला को विधिक सहायता प्रदान करते हुए वैश्यावृत्ति के दलदल में धसने से बचाया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।