सिवनी। जिला ब्राह्मण समाज ने भाजपा नेता प्रीतम लोधी के द्वारा ब्राह्मण समाज पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में पुलिस अधीक्षक के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम सोमवार को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया कि विगत 17 अगस्त को वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी जयंती पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नेता प्रीतम लोधी द्वारा समग्र ब्राह्मण समाज को लेकर बहुत ही अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी की गई थी, जिससे ब्राह्मण समाज के सम्मान व प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
ब्राह्मण समाज ने नेता प्रीतम लोधी के विरुद्ध उचित कार्रवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौपने के दौरान ओमप्रकाश तिवारी, प्रशान्त शुक्ला, अशोक तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ला, डॉ. संदीप उपाध्याय, राजेन्द्र शर्मा, विजय तिवारी, नरेश मिश्रा, अखिलेश चंकी पांडेय, सूर्यकांत चतुर्वेदी, विनायक दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।