सिवनी। 15 अगस्त 1982 से प्रारम्भ हुई संस्था आज विशाल वट वृक्ष के रूप में स्थापित हो चुकी है। आज से 40 वर्ष पूर्व छपारा नगर के गणमान्य नागरिक फत्तू लाल अग्रवाल, नत्थू अग्रवाल, नवीन सिंह, बाबू लाल अग्रवाल, मधुभाई अजमेरा, वीरेंद्र सिंह, विजय गोयल, शंकर सोनी, भैया लाल अग्रवाल, दादू राम सोनी के कुशल संचालन में प्रारम्भ हुई।
बैन गंगा बाल कल्याण समिति के पास कोई भवन भी नहीं था तो फत्तू लाल अग्रवाल ने स्वयं का भवन जिसे हम सब धर्मशाला के नाम से जानते हैं। सरस्वती शिशु मन्दिर को दिया और विद्यालय प्रारम्भ हुआ।
कहते हैं कि आत्म विश्वास ओर कडी मेहनत हमेशा सफलता दिलाती है निरन्तर विकास ओर प्रगति करते हुए समिति परिस्थिति अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में निरन्तर प्रगति करते हुए छपारा नगर में भारतीय संस्कृति के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने में सफल हुई।
श्री आदर्श सरस्वती शिशु मंदिर समिति छपारा के कार्यकारिणी सदस्य राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि आज संस्था का स्वयं का विशाल भवन है जहां छात्र छात्राओं को अनुभवी शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कार्य कराया जा रहा है। शिशु मन्दिर को स्थापित करने वाले अधिकत्तर सदस्य अब हमारे बीच नहीं रहे पर उनके विचार आेर आदर्श श्री आदर्श सरस्वती शिशु मन्दिर के रूप में हमारे बीच जीवित हैं विद्यालय के 40 वर्ष पूर्ण होने पर इसके प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगी एवम् छपारा नगर बधाई के पात्र है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

