https://youtu.be/kTg1-wS_6hA
सिवनी। पंच, सरपंच, पार्षद पद का चुनाव हो या उससे बड़े पदों का चुनाव ही क्यों ना हो, कुछ प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने और प्रतिद्वंदी की हार के लिए हर प्रकार का दांव खेलने से पीछे नहीं रहते हैं। शराब, गिफ्ट, कपड़े आदि वितरण का कार्य हो या फिर रुपए का ऐसे मामले चुनावी गणित का हिस्सा बनते जा रहे हैं। अब इसमें कहीं प्रतिद्वंदी को फसाने की भी चल शामिल रहती है तो कहीं प्रत्याशी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में खींचने के लिए प्रलोभन का दाव खेलने से नहीं चूकते हैं।
विकासखंड केवलारी में नगरी निकाय चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए एक पार्टी विशेष के पर्चे के साथ 500-500 रुपये के नोट मतदाताओं को दिए जाने का मामला सामने आया है। वही क्षेत्र के कुछ मतदाताओं ने इस मामले की शिकायत केवलारी थाने में की है।
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीनों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए भी मतदान हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान आगामी 13 जुलाई को होना है।
नवनिर्मित नगर परिषद केवलारी के वार्ड क्रमांक-2 टैगोर वार्ड से भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी शिवकुमार चौधरी पर पुलिस थाना केवलारी पहुंचे मतदाताओं ने पर्चा के साथ 500-500 के नोट बांटे जाने का आरोप लगाया है और प्रत्याशी शिवकुमार के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करने की मांग की है।
पुलिस थाना प्रभारी केवलारी किशोर बावनकर को सौंपे गये आवेदन में बताया गया कि हम सब टैगोर वार्ड क्रमांक-2 (डोब) नगर परिषद केवलारी जिला सिवनी के मतदातागण है। आज सुबह के समय टैगोर वार्ड क्रमांक-2 (डोब) नगर परिषद केवलारी के प्रत्याशी शिवकुमार चौधरी के द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार जन संपर्क के दौरान हम मतदाताओं को पर्चा के साथ 500-500 सौ रूपये दिये गये और कहा कि आप मुझे ही वोट दे और कमल की बटन दबाकर विजय बनाये।
प्रत्याशी शिवकुमार चौधरी द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो का खुला उल्लंघन किया गया जाकर, मतदाताओ को प्रलोभन देकर अपने पक्ष में वोट डलवाना चाहता है।
इन्होंने की शिकायत – टैगोर वार्ड क्रमांक-2 के मतदाता राजेन्द्र झारिया, बाबूलाल, ओमप्रकाश, राधेश्याम, श्याम, प्रकाश इनवाती, कमलेश, राघवेद परते, शिवचरण, नीरज, पवन, बबीता बाई, शकुन बाई, सुमन बाई, गायत्री बाई, गीता, रजनी झारिया, सरमनिया, सोनवती सहित अन्य मतदाताओं ने पुलिस थाना पहुंचकर अपना आक्रोश जताते हुए पुलिस थाना केवलारी में आवेदन देकर पर्चा के साथ रूपये बांटने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी शिवकुमार चौधरी के विरूद्ध निर्वाचन आयोजग की दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
वही इस मामले में केवलारी एसडीएम अमित बम्हरोलिया ने प्रत्याशी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके साथ ही इस मामले में भाजपा प्रत्याशी शिव कुमार चौधरी का कहना है कि विरोधी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा हार के डर से अपने समर्थकों के माध्यम से झूठी शिकायत कराई गई है आरोप पूरी तरह से निराधार है।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।