सिवनी। विकासखंड केवलारी के अंतर्गत गांव छिंदा से केवलारी तक लगभग 26 किलोमीटर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य पिछले 4 माह में भी पूर्ण नहीं हो पाया है। वही वर्तमान में बारिश के समय सड़क पर जहां जगह-जगह पानी भर रहा है वही यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों, राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में ग्रामवासियों में डिमाक चंद, मोहम्मद गौरी, रामफल भंवरे, प्रीता, सुखदास, सुनील, गौरी शंकर यादव, श्यामलाल, सुखलाल दास, केशव आदि ने मुख्यमंत्री, कमिश्नर, सहित अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व केवलारी को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि छिंदा से केवलारी मार्ग लगभग 26 किलोमीटर अभी तक अपूर्ण है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वर्तमान में गांव अहरवाड़ा से केवलारी 10 किलोमीटर सड़क मार्ग बनाते-बनाते ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। वहीं छिंदा से केवलारी निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा कई बार बंद चालू कर गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण किया गया है।
इस मामले में शिकायतकर्ताओं ने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सड़क जीवन का मुख्य आधार है। इसलिए संबंधित ठेकेदार को तत्काल समय सीमा में समस्त आदेश निर्देश दिए जाने की अहरवाड़ा से केवलारी का सड़क मार्ग को तत्काल गुणवत्ता युक्त निर्माण पूर्ण किया जाए। अन्यथा संबंधित ठेकेदार का रजिस्ट्रेशन रद्द करते हुए उदासीनता के तहत मामला रजिस्टर्ड कराने का कष्ट किया जाए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।