https://youtu.be/SG9otp4WQaE
सिवनी। जिले में शनिवार से शुरू हुई बारिश का दौर अभी भी जारी है वहीं रविवार को सुबह से ही जिला मुख्यालय समेत जिले के कई विकासखंडों में झमाझम बारिश हुई।
विकासखंड केवलारी के झगरा- ढुटेरा मार्ग स्थित पड़ने वाले नदी नाले उफान पर हैं। झगरा से ग्राम ढुटेरा जाने वाले मार्ग व पुलिया के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा है जिसके चलते कुछ देर के लिए आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। निचले इलाकों के खेतों में भरा पानी
रविवार को सुबह लगभग 6 बजे से हुई झमाझम बारिश के चलते क्षेत्र के कई निचले इलाकों के खेत व बन्धियों में जलभराव हो गया।
दोपहर निकली धूप – रविवार को सुबह आसमान में जहां काले काले बादल छाए रहे और झमाझम बारिश हुई वहीं दोपहर लगभग 12 बजे के बाद से मौसम साफ हुआ और धूप भी काफी तेज पड़ी।
अमृत वर्षा – खेतों में किसानों द्वारा बोई गई फसलों के बाद बारिश नही होने से और तेज धूप पड़ने से किसान काफी चिंतित नजर आ रहे थे। किसान बारिश नहीं होने से जहां चिंतित थे वही उनकी फसल सूखने व दोबारा बोनी करने की चिंता से भी किसान चिंतित नजर आ रहे थे। ऐसे में शनिवार और रविवार को हुई वर्षा किसानों के लिए अमृत वर्षा के रूप में साबित हुई। इन दिनों खेतों में किसानों ने धान व मक्का फसलों को बोवनी कर दिए है। धान का परहा भी सूखने की कगार पर पहुंच गया था। बारिश से किसानों के चहरे खिल उठे है। वही खेतो में किसान निदाई आदि कार्य में जुट गए हैं।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।