https://youtu.be/mQw2VpZyGbM
सिवनी। छिंदवाड़ा जिले के हर्रई के समीप एक गांव से शादी समारोह में भोजन बनाकर बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे एक पिकअप वाहन में सवार लौट रहे मजदूरों से भरा वाहन नाला पर बनी पुलिया में पलट गया। इस दुर्घटना से पिकअप वाहन में सवार लगभग 7 महिलाएं व 6 पुरुष सहित 13 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल सिवनी लाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
बंडोल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के हर्रई के समीप एक गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन बनाने के काम से छपारा, बरघाट व सिवनी के मजदूर गए हुए थे। बुधवार सुबह लगभग 7 बजे एक पिकअप वाहन में सवार होकर सिवनी लौटने के दौरान गांव बंधी व मुंगवानी के बीच स्थित नाला से गुजर रहा पिकअप वाहन के चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और वाहन पुलिया में पलट गया। वाहन पलटते ही चीख-पुकार मच गई।
13 मजदूर हुए घायल – घायलों में सरस्वती पति ईश्वर दयाल (70), निवासी चुना भट्टी, शिवभजन पिता सोकरन ताखला, नितेश पिता नरेंद्र निवासी हरदुली, जगवंती पति गणेश प्रसाद निवासी सरेखा, रज्जो यादव पति विनोद (47) चुना भट्टी, संध्या पति अशोक (40) चुनाभट्टी, चंदा (40) चुनाभट्टी, आशु (29) सिवनी, सुनेश पिता श्याम सिंह निवासी देवगांव छपारा, सोमती पति जगदीश चुनाभट्टी, विनीत पति मोहन धुर्वे (31), गीता पति सुखमन (41) ताखला खुर्द व सरिता पति कमलेश (31) निवासी भैरोगंज घायल हुए हैं।सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।