सिवनी। वन विभाग द्वारा अवैध सागौन जप्त की कार्यवाही की गई है। मुख्य वनसंरक्षक वन व्रत सिवनी एस एस उद्दे द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर आदेश अनुसार उपवनमण्डल अधिकारी योगेश पटेल द्वारा सर्च वॉरेंट जारी करते हुए तत्काल उड़न दस्ता दल को रवाना किया गया। जहां खवासा हाँथी गड़ में जप्ती की कार्यवाही उड़नदस्ता प्रभारी हरवेंद्र बघेल , परिक्षेत्र अधिकारी खवासा घनश्यामदास चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर की गई। जिसमें विनोद बोबचे और नरेश मात्रे के घर से अवैध रूप से रखी सागौन चिरान जप्त कर कार्यवाही की गई ।
कार्यवाही में शामिल टीम – उड़नदस्ता दस्ता दल से अर्पित मिश्रा, विवेक मिश्रा ,भूपेंद्र ठाकुर ,मुकेश तिवारी ,सुगन इनवाती एवं कुरई खवासा परिक्षेत्र से वनपाल सत्यप्रकाश उपाध्याय, वनरक्षक प्रवीण यादव ,राजेंद्र पन्द्रे, विजय डहेरिया, रमेश वर्मा,अभिषेक वाहे ,विवेक तिवारी शामिल रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।