Breaking
22 Dec 2025, Mon

जनप्रतिनिधि, शासन-प्रशासन की उदासीनता के चलते मुंगवानी रोड भैरोगंज मोक्षधाम हो रहा बदहाल

https://youtu.be/XW0-dp6Judo

सिवनी। भैरोगंज से मुंगवानी रोड स्थित मोक्षधाम में पिछले 1 साल से भी अधिक समय से यहां निर्माणाधीन सैड अधूरा पड़ा है। इस मामले में क्षेत्रवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों, शासन-प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस मामले में पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं।

मुक्तिधाम परिसर से ही एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए यहां की दीवार तोड़कर लोग अन्यंत्र जाते-आते हैं। इससे मोक्षधाम में लगाए गए पेड़ पौधे जहां असुरक्षित है वही मवेशियों व असामाजिक तत्वों की मौजूदगी के चलते मोक्षधाम की अच्छी भली हालत को ग्रहण लग रहा है।

क्षेत्रवासियों व मोक्ष धाम समिति मुंगवानी रोड के पदाधिकारियों ने शीघ्र ही अंतिम संस्कार के लिए बनाए जा रहे अधूरे सेड को पूर्ण किए जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।

इस मामले में दिलीप सच्चानी, नंदलाल आहूजा, संजय प्रथ्यानी, लक्ष्मण गेहलानी, मनोहर प्रेमचंदानी, राजेश आहूजा, राजेश प्रथ्यानी आदि ने बताया कि मोक्षधाम असामाजिक तत्वों की शरण का बन गया है। यहां से सामान चोरी हो रहे हैं। एक तरफ की दीवार टूटे होने से लोग मुक्तिधाम के अंदर से ही जाना आना करते हैं। जबकि मोक्षधाम के बाजू से आवागमन के लिए जगह है और मार्ग भी बनाया जा सकता है। वहीं मोक्षधाम में आवारा कुत्तों का आतंक भी काफी है। अंतिम संस्कार के दौरान जब शोकाकुल परिजन वापस चले जाते हैं तो आवारा कुत्ते अधजले शवों के हिस्से को खींचकर बाहर ले आते हैं। यहां मरने के बाद भी शव सुरक्षित नहीं रह पाता है।

मोक्षधाम में बिजली के पोल तो लग गए हैं परंतु उनमें आज दिनांक तक लाइट एवं प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। मोक्षधाम से छात्रावास जाने का आम रास्ता होने की वजह से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी यहां बना रहता है। अगर उक्त छात्रावास जाने का दूसरा वैकल्पिक रास्ता बनाया जाए एवं मोक्षधाम के मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगाए जाने की मांग व मोक्षधाम में रखे शौचालय बॉक्स एवं कचरा पेटी का नगर पालिका द्वारा कहीं और ले जाया जाए की मांग भी पदाधिकारी ने की है।

इसके साथ ही समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले 3 सालों से स्टेडियम ग्रुप के पदाधिकारी द्वारा मोक्षधाम में अशोक एवं फलदार पौधे लगाए गए हैं जिनकी संख्या लगभग 100 है। जिन्हें स्टेडियम ग्रुप के सदस्य समयानुसार पानी देते रहते हैं। यहां पानी की उचित व्यवस्था नहीं है जिसके लिए पेड़ पौधों में सिंचाई करने के लिए उन्हें पानी दूरदराज से लाना पड़ता है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *