क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

पड़ोसी जिले में लुटेरी दुल्हन ने की 32 शादियां, पति के घर से जेवरात-नकदी लेकर चंपत, गिरफ्तार,,,

सिवनी। पड़ोसी जिले जबलपुर में एक के बाद एक 32 शादियां करने और फिर पति के घर से जेवरात और नकदी लेकर चंपत हो जाने वाली लुटेरी दुल्हन और उसकी साथी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इन दोनों शातिरों को राजस्थान के डुंगरपुर जिले की पुलिस ने सिविक सेंटर से गिरफ्तार किया। राजस्थान पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर डुंगरपुर ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। राजस्थान पुलिस से मिली जानकारी के बाद जबलपुर पुलिस ने भी लुटेरी दुल्हन से जुड़े लोगों की जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला ने राजस्थान के अलग-अलग गांवों और शहरों में 31 और होशंगाबाद (नर्मदापुरम) में एक शादी की।

जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाली सीता चौधरी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी ने वर्ष 2021 में राजस्थान के झुंझनु स्थित ग्राम जोधपुरा में प्रकाशचन्द्र भट्ट से विवाह किया था। शादी के पूर्व प्रकाश चन्द्र ने एजेंट रमेश को पांच लाख रुपए दिए थे। लेकिन शादी के सात दिन बाद ही रीना उर्फ सीता उर्फ काजल भागचंद नामक व्यक्ति के साथ जबलपुर आई और यहां से भाग निकली। रीना सारे जेवरात भी अपने साथ ले गई। इसके बाद प्रकाशचन्द्र ने मामले की रिपोर्ट 12 दिसम्बर 2021 को थाने में दर्ज कराई।

पुलिस साल भर से सीता को तलाश रही थी, लेकिन जब उसका पता नहीं चला, तो पुलिस ने जाल बिछाया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि वह गुड्डी बर्मन उर्फ पूजा बर्मन के साथ रहती है। गुड्डी के इशारे पर ही वह यह काम करती है। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने वर पक्ष बनकर गुड्डी से सम्पर्क किया। गुड्डी ने उन्हें आठ से दस युवतियों का फोटो भेजा, जिसमें सीता की भी तस्वीर थी। इस दौरान सीता से विवाह करने की बात कही गई। सीता ने वर बने आरक्षक को सिविक सेंटर बुलाया और एडवांस में 50 हजार रुपये मांगे।

आरक्षक दो दिन पहले सिविक सेन्टर पहुंचा। सीता को फोन लगाया। वह गुड्डी के साथ वहां पहुंची। उसने गुड्डी को अपना रिश्तेदार बताया। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया। इसके बाद राजस्थान पुलिस दोनों को पकड़कर राजस्थान ले गई। जांच में पता चला कि सीता और गुड्डी ने कई आधार कार्ड बनवा रखे थे। वे कई राज्यों के एजेंटों के सम्पर्क में रहीं। लिहाजा राजस्थान पुलिस से मिल रहे इनपुट के आधार पर जबलपुर पुलिस भी गुड्डी और सीता के मददगारों का पता लगाने में जुट गई है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *