सिवनी। जिले भर में चोरी की घटना में हो रही वृद्धि से ग्राम वासी नगर वासी खासी परेशान चिंतित वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं बढ़ती चोरी की घटनाओं ने पुलिस गश्ती व पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। चोरों से घर दुकान जहां सुरक्षित नहीं बचे वहीं मंदिरों में भी चोरी की घटनाएं बड़ी हैं।
बंडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान मंदिर राहीवाड़ा में चोर ने धावा बोला चोर मंदिर में रखी दान पेटी ही चुरा कर ले गए। मंदिर पुजारी पंडित त्रिलोक कुमार दुबे ने बताया कि मंदिर में दान पेटी रखी थी चोरों ने उसे चुरा कर ले गए। बंडोल थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
मंदिर में हुई चोरी की घटना से भक्तों का ग्रामवासियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है व चोरों को गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिए जाने की मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

