सिवनी। जिला मुख्यालय सिवनी से एक कार में सवार सोमवार की रात लगभग 9.15 बजे गांव पनवास जा रहे लोगों की कार गांव रैयतवाड़ी के आगे एक मोड में सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई।
कार में सवार सभी 4 लोगों को गंभीर रुप से चोटें आई हैं जिन्हें 100 डायल की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल सिवनी ले जाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
मंगलवार को मिली पूरी जानकारी के अनुसार – वहीं गंभीर रूप से चार घायलों को सोमवार की रात को हंड्रेड डायल की मदद से उपचारार्थ जिला अस्पताल सिवनी लाया गया जहां कार में सवार गांव पनवास निवासी आशीष पिता संतोष पटले (27) की मौत हो गई वही कार में सवार दो अन्य युवकों की भी मौत हो गई। मृतकों में जबलपुर गढ़ा निवासी सुरेंद्र पिता परमलाल विश्वकर्मा (35) तथा गणेश पिता आसाराम बंजारा (36) निवासी पाटन रोड जबलपुर शामिल हैं।वहीं कार में सवार चौथे युवक गगन पिता जसराज बिसेन (25) निवासी पनवास को गंभीर रूप से चोट आने पर परिजनों ने उपचारार्थ मेडिकल कॉलेज नागपुर ले गए हैं। जबलपुर के दोनों मृतक कोबोटा कंपनी के मिस्त्री बताए जा रहे हैं। परिजन जबलपुर से मंगलवार की सुबह सिवनी पहुंचे और पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शवों को जबलपुर लेकर निकले।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।