शिक्षा सिवनी

दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में ब्राम्हण विद्यार्थियों का वर्चस्व, 12वीं में सिवनी की तंजील बानो सेकेंड,,,

सिवनी। कोरोना कॉल के बाद इस बार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं पूर्ववत संचालित की गई तथा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण कर शुक्रवार को परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया।

परीक्षा परिणाम में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार प्रदेश की प्रवीण सूची में ब्राम्हण छात्र-छात्राओं का वर्चस्व रहा। जिसमें प्रदेश स्तर में प्रथम आने वाली छात्रा कुमारी नैनसी दुबे छतरपुर जिन्होंने 500 में से 496 अंक अर्जित किए। वहीं प्रदेश की प्रवीण सूची में प्रथम सुचिता पांडे निवासी मैहर सतना रही।

इसी प्रकार प्रदेश की प्रवीण सूची में द्वितीय स्थान पर 2 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया जिसमें आयुष मिश्रा मऊगंज रीवा व पार्थ नारायण शर्मा पुरावर जिला राजगढ़।

इसी प्रकार तृतीय स्थान पर कुमारी विदयवंशी मिश्रा नरसिंहपुर रही।

वही सिवनी जिले की एकमात्र छात्रा कुमारी शना अंजुम खान पिता मोहम्मद याकूब खान ने प्रदेश की प्रवीण सूची में सातवें स्थान प्राप्त करते हुए 500 में से 490 अंक प्राप्त किया। यह छात्रा मिशन उच्चतर माध्यमिक छपारा कि विद्यार्थी हैं। तथा प्रदेश की प्रवीण सूची में अपना दसवां स्थान बनाने वाली कुमारी एंजिल पटेल पिता धर्म सिंह पटेल भावा एकेडमी घंसौर की छात्रा ने 487 अंक प्राप्त किया।

इसके साथ ही सिवनी जिले की प्रवीण सूची में दीक्षा भगत पिता गौरी शंकर भगत ने 486 अंक प्राप्त किया। छात्रा शासकीय हायर सेकेंडरी विजयपानी कला की हैं।

जिले में द्वितीय स्थान पर देवांशी पटले पिता बेनी सिंह पटले शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी 485 अंक प्राप्त किया व वहीं राधिका मालवीय पिता बालकिशोर 485 मिशन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी की छात्रा हैं।

छपारा की शना अंजुम 10वीं मध्य प्रदेश की प्रावीण्य ने सूची में सातवां स्थान

इसके साथ ही जिले की प्रावीण्य सूची में आने वालों में श्रेयांश अवधिया पिता संदीप अवधिया 484 भवास एकेडमी घंसौर तथा स्वाति पिता संजय कुमार 484 शासकीय हाई सेकेंडरी पी डब्लू डी पीपरवानी सिवनी शामिल है।

वही बारहवीं बोर्ड परीक्षा में मध्य प्रदेश की प्रवेश सूची में गणित विज्ञान समूह विषय से धारनाकला का छात्र अमन पिता अनिल रंहगडाले ने नौवें स्थान प्राप्त किया है तथा ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह से दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली शासकीय उर्दू हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी की छात्रा कुमारी तंजील बानो पिता शाहिद खान ने 451 अंक प्राप्त कर, मध्यप्रदेश प्रवीण सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

12वीं में मध्य प्रदेश प्राइवेट में सूची में द्वितीय स्थान तंजिल बानो
कामना डेहरिया पिता खिलई लाल डेहरिया स्कूल बॉयज स्कूल लखनादौन कक्षा 12वीं विषय कृषि से 93.4 अंक अर्जित किया
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुरई कक्षा दसवीं की छात्रा प्रांजल जायसवाल पिता योगेश जायसवाल ने 81% अंक प्राप्त किया
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुरई कि दीपांशी डोंगरे पिता अशोक डोंगरे ने कक्षा दसवीं में 93% अंक प्राप्त किया
10वीं देवांशी पटले पिता बेनी सिंह जिले की प्रावीण्य में सूची में द्वितीय स्थान स्कूल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी अंक 485
कुरई हायर सेकेंडरी स्कूल जिला सिवनी कक्षा 12वीं विषय बायो एस्ट्रा गणित की छात्रा सुकन्या रजक पिता स्व. रूपचंद रजक ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
कक्षा बारहवीं गणित संकाय में योगिता प्रजापति ने 90 प्रतिशत पाया।
संतोष कुमार नेमा की बेटी अमिता नेमा कक्षा दसवीं में हाईस्कूल परीक्षा 91% अंको से पास की.बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयपानी कलां, विकासखंड-बरघाट की छात्रा कु. दीक्षा भगत पिता श्री गौरीशंकर भगत ने कक्षा 10 वीं हाईस्कूल की परीक्षा में सिवनी जिले की प्रावीण्य सूची में 486/500 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर माता-पिता, विद्यालय के शिक्षकों, ग्रामवासियों सहित बरघाट विकासखण्ड को गौरवान्वित किया है।
छात्रा कु. दीक्षा भगत को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं!
रत्नेश दीक्षित जी की पुत्री कुमारी मणि दीक्षित ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 95℅ अंक प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान प्राप्त किया। बहुत बहुत बधाई,,, शुभकामनाएं
घंसौर की आस्था केहरी कक्षा बारहवीं मध्य प्रदेश प्राइवेट में सूची में छठवां स्थान
सरस्वती हाई स्कूल आदेगांव का कक्षा 10th का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा प्रथम स्थान कुमारी मेघा निर्मलकर,96प्रतिशत द्वितीय स्थान कुमारी नम्रता साहू 94 प्रतिशत तृतीय स्थान भैया प्रिंस nema 91 प्रतिशत रहा समस्त भैया बहिनों को शाला परिवार की ओर से आगामी भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। विद्यालय के किसी भी भैया बहिन को पूरक नही आई और ना ही कोई भैया या बहिन फेल हुआ है प्रथम श्रेणी में 33 छात्र और द्वितीय श्रेणी में 7 छात्र उत्तीर्ण हुए है ।
सरस्वती हाई स्कूल आदेगांव का कक्षा 10th का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा प्रथम स्थान कुमारी मेघा निर्मलकर,96प्रतिशत द्वितीय स्थान कुमारी नम्रता साहू 94 प्रतिशत तृतीय स्थान भैया प्रिंस nema 91 प्रतिशत रहा समस्त भैया बहिनों को शाला परिवार की ओर से आगामी भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। विद्यालय के किसी भी भैया बहिन को पूरक नही आई और ना ही कोई भैया या बहिन फेल हुआ है प्रथम श्रेणी में 33 छात्र और द्वितीय श्रेणी में 7 छात्र उत्तीर्ण हुए है ।

प्रदेशस्तरीय टॉप-10 सूची में जिले के तीन विद्यार्थियों ने बनाया स्थान

सिवनी 29 अप्रैल 22/ जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.भोपाल द्वारा हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष- 2022 का परीक्षा परिणाम आज 29.04.2022 को दोपहर 1.00 बजे घोषित किया गया हैं, प्रदेश का हायर सेकेण्डरी परीक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 72.72 प्रतिशत रहा हैं।

      जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी ने बताया कि हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले में कुल दर्ज 11850 विद्यार्थियों में से 11772 विद्यार्थी परीक्षा शामिल हुए। जिसमें से कुल 8532 उत्तीर्ण, 1731 पूरक तथा 1506 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। जिले का कुल परीक्षा परिणाम 72.49 प्रतिशत रहा। उत्तीर्ण छात्रों में 6026 ने छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 2502 ने द्वितीय तथा 4 छात्रों ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।    

      मध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी प्रदेश स्तरीय टॉप-10 सूची में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊर्दू सिवनी की तंजीला बानो/शाहिद खान ने गृह विज्ञान संकाय में 90.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह भावा एकेडमी हायर सैकेंडरी घंसौर की आस्था केहरी/राजेन्द्र प्रसाद केहरी ने जीव विज्ञान संकाय में 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में छटवां स्थान तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धारनाकलॉ के अमन राहंगडाले/अनिल राहंगडाले ने गणित संकाय में 96.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में नवमा स्थान प्राप्त किया है।  

      इसी प्रकार मंडल द्वारा जारी जिलास्तरीय टॉप-3 सूची में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊर्दू सिवनी के शाहिद बेगम/मो.अहफाज खान ने कला संकाय में 91.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊर्दू की अदीबा अंजुम/सुलतान खान ने कला संकाय में 89.0 प्रतिशत अंक के साथ व्दितीय, दीपज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल केवलारी के दीपराज ठाकुर/रामस्वरूप ठाकुर ने गणित संकाय/ जीव विज्ञान संकाय में 95 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, सेंट नॉवर्ट हायर सेकेंडरी केवलारी की नैना चौधरी/शिवकुमार चौधरी ने गणित/ जीवविज्ञान संकाय में 94 प्रतिशत अंक के साथ व्दितीय, संत तुलसीदास हायर सेकेंडरी केवलारी की पूजा तिवारी/राम कृपाल तिवारी ने गणित/ जीवविज्ञान संकाय में 93.4 प्रतिशत के साथ तृतीय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहता की आस्था कुशवाहा/कौशल कुशवाहा ने गणित/ जीवविज्ञान संकाय में 93.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह भावा एकेडमी हायर सेकेंडरी घंसौर के मुकेश देशमुख/अनिल देशमुख कॉमर्स संकाय में 93.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम तथा मान्या जैन/मुकेश जैन ने  91.8 प्रतिशत अंक के साथ व्दितीय स्थान प्राप्त किया है तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बा.लखनादौन की कामना डेहरिया/खिलई लाल ने कृषि संकाय में 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी की बुशरा कुरैशी/आरिफ कुरैशी ने फाईन आर्ट संकाय में 86 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिलास्तरीय टॉप-3 सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया।                         क्र.231/

 

हाईस्कूल परीक्षा परीक्षा परिणाम में प्रदेशस्तरीय टॉप-10 सूची में जिले के 2 विद्यार्थियों ने बनाया स्थान

सिवनी 29 अप्रैल 22/  माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र.भोपाल द्वारा हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम आज 29.04.2022 को दोपहर 1.00 बजे घोषित किया गया हैं, प्रदेश का हाई स्कूल परीक्षा का कुल परीक्षा परिणाम 59.54 प्रतिशत रहा हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी ने बताया कि जिले में दर्ज 21858 विद्यार्थियों में 21375 हाई स्कूल परीक्षा शामिल हुए, जिनमें से 10345 उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी प्रदेश स्तरीय टॉप-10 सूची में मिशन हा.से. स्कूल छपारा की कु.सना अंजुम खान/मो.याकूब खान ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए प्रदेश में 7वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तहर भावा एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल घंसौर की एंजिल पटेल/धरम सिंह पटेल ने 97.4 प्रतिशत से 10वां स्थान प्राप्त किया है।

      इसी प्रकार मंडल द्वारा जारी जिलास्तरीय टॉप-3 सूची में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयपानीकला की कु.दीक्षा भगत/गौरीशंकर भगत ने 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी की देवांशी पटले/बैनी सिंह पटले ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर व्दितीय, मिशन इंग्लिश हायर सेकेंडरी सिवनी की कु. राधिका मालवीय/बाल कृष्ण मालवीय ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर व्दितीय, भावा एकेडमी हायर सेकेंडरी घंसौर के श्रेयांश अवधिया/संदीप अवधिया ने 96.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरवानी की कु.श्वेता/संजय कुमार ने 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

कलेक्टर डॉ. फटिंग ने सभी छात्र/छात्राओं एवं संबधित प्राचार्य-शिक्षकों को शुभकामनायें दी..

कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शुक्रवार 29 अप्रैल को घोषित हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में सफल हुए सभी छात्र/छात्राओं एवं संबधित प्राचार्य/शिक्षकों को शुभकामनायें प्रेषित की गई है। उन्होंने प्रदेशस्तरीय तथा जिलास्तरीय सूची में स्थान बनाने वाले सभी छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनकी इस सफलता का श्रेय उनके कठिन परिश्रम को दिया है। उन्होंने परीक्षा परिणाम में किसी कारण से असफल या अपेक्षा अनुरुप कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों से हताश न होकर भविष्य में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए पूरे सामर्थ व मनोयोग से प्रयास करने की अपील की है।  

12वीं के टॉपर्स की लिस्ट

रैंक 1-प्रगति मित्तल-श्योपुर-494, रैंक 2-लक्षदीप धाकड़-गुना-491, रैंक 3- आयुष तिवारी-भिंड- 490, रैंक 3- वेदिका विश्वकर्मा-बरेली रायसेन-490, रैंक 4- शिता दुबे-रहली सागर-480

एमपी बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट

रैंक1 – नैंसी दुबे- छतरपुर- 500 में 496 मार्क्सरैंक 1 – सुचिता पांडे-सतना – 500 में 496 मार्क्स रैंक 2- आयुष मिश्रा-रीवा- 500 में 495 मार्क्स रैंक 2- पार्थ नारायण शर्मा-कुरावर(राजगढ़)- 500 में 495 मार्क्स रैंक 3 – दिव्यांशी मिश्रा-नरसिंहपुर- 500 में 494 मार्क्स

एमपी बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर

रैंक 1- खुशबू शिवहरे- मुरैना- 480 मार्क्सरैंक 1- हर्षिता पांडे, खरगौन- 480 मार्क्सरैंक 2- श्रुति उपाध्याय, उज्जैन- 479 मार्क्सरैंक 2- दूसरा- कशिश बलेजा, इंदौर- 479 मार्क्सरैंक 3- नीलम थडानी, बैरागढ़, भोपाल- 478 मार्क्स

12वीं में प्रगति ने किया टॉप

प्रगति मित्तल 12वीं कक्षा में टॉपर हैं। उन्होंने अपनी 12वीं एमपी बोर्ड परीक्षा में 500 में से 494 अंक हासिल किए। वह श्योपुर की रहने वाली हैं।

10वीं और 12वीं में इतने फीसदी छात्र हुए पास

6 लाख 97 हजार 880 में से 72.72 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, दसवीं कक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 छात्रों में से 59. 54 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।

12वीं में इस जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा

12वीं में अलीराजपुर जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां 93.24 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

10वीं में नैंसी टॉपर

छतरपुर की 10वीं की छात्रा नैंसी दुवे ने 496 अंक के साथ प्रदेश में किया टॉप।

सर्वाधिक पास प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 प्रतिशत रहा है और द्वितीय दमोह का 89.18 प्रतिशत रहा है।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने शुक्रवार को दोपहर 1 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल में कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा रिजल्ट सिंगल क्लिक से घोषित कर दिया गया। 10वीं कक्षा में 59.54 प्रतिशत पास हुए हैं। 12वीं में 72.72 प्रतिशत और 10वीं में 59.4 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।

10वीं की प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं ने पाया स्थान

कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नियमित परीक्षार्थी 9 लाख 31 हजार 860 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 97 हजार 838 थे। 59.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 19.49 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.84 और नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 62.47 रहा। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 55.40 प्रतिशत एवं अशासकीय विद्यालयों का 69.48 प्रतिशत रहा है। प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं एवं 40 छात्रों (कुल 95) ने स्थान पाया हैं। सर्वाधिक पास प्रतिशत जिला दमोह 83.80 प्रतिशत और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 प्रतिशत रहा है।
कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 21 जून से

इस वर्ष कक्षा 10वीं में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरक परीक्षा दिनांक 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक आयोजित की जायेगी। कक्षा 10वीं में कुल 3 लाख 55 हजार 371 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है।
12वीं में छात्राओं ने मारी बाजी

12वीं की परीक्षा 17 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 6 लाख 97 हजार 880 परीक्षार्थी शामिल थे। इसमें नियमित परीक्षार्थी 6 लाख 29 हजार 381 और स्वाध्यायी परीक्षार्थी 68 हजार 499 थे। 72.72 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी उत्तीर्ण और 32.90 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है। शासकीय विद्यालयों का परीक्षाफल 70.92 प्रतिशत और अशासकीय विद्यालयों का 76.30 प्रतिशत रहा है। प्रावीण्य सूची में 93 छात्राओं एवं 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया हैं। प्रावीण्य सूची में इस वर्ष भी छात्राओं ने बाज़ी मारी है। सर्वाधिक पास प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 प्रतिशत रहा है और द्वितीय दमोह का 89.18 प्रतिशत रहा है।
12वीं की मेरिट में छात्र से रहीं आगेकला समूह – कुल 25 स्टूडेंट्स, जिनमें 5 छात्र और 20 छात्राएं।https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-7903922452912750&output=html&h=280&adk=3016962928&adf=3874682945&pi=t.aa~a.3082194817~i.25~rp.1&w=357&fwrn=7&fwrnh=100&lmt=1651225394&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=8211026612&psa=1&ad_type=text_image&format=357×280&url=https%3A%2F%2Fwww.revanchaltimes.com%2F2022%2F04%2Fmp-board-results-2022-10-5954-12-7272.html%3Fm%3D1&host=ca-host-pub-1556223355139109&fwr=0&pra=3&rh=298&rw=357&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&adsid=ChAI8JmukwYQ7c3ByYak4oszEj0AjRnEN9ZzIqVXqrce92dAvs5Xg0fEPmq8dfCRdzZaMMXIIN8_3LkegtoNdcguVvAfB5EX0tNWDGXXPvai&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTIiLCIiLCJWMjA2MCIsIjkxLjAuNDQ3Mi4xMTQiLFtdLG51bGwsbnVsbCwiIixbXSxmYWxzZV0.&tt_state=W3siaXNzdWVyT3JpZ2luIjoiaHR0cHM6Ly9wYWdlYWQyLmdvb2dsZXN5bmRpY2F0aW9uLmNvbSIsInN0YXRlIjoyNCwiaGFzUmVkZW1wdGlvblJlY29yZCI6ZmFsc2V9XQ..&dt=1651231596923&bpp=26&bdt=2514&idt=-M&shv=r20220427&mjsv=m202204250101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Ded2e611a381dcfcd-2293953f31d00045%3AT%3D1643003631%3ART%3D1643003631%3AS%3DALNI_MYAL6xHRh8yyDoiMU6PG7Iv3xfzDw&prev_fmts=385×90%2C0x0%2C393x327%2C393x327%2C393x327&nras=2&correlator=3580267589849&frm=20&pv=1&ga_vid=1333749648.1651231596&ga_sid=1651231596&ga_hid=429653711&ga_fc=0&u_tz=330&u_his=1&u_h=876&u_w=393&u_ah=876&u_aw=393&u_cd=24&u_sd=2.75&dmc=8&adx=18&ady=3155&biw=393&bih=746&scr_x=0&scr_y=197&eid=44759876%2C44759927%2C44759842%2C31067301%2C21067496&oid=2&pvsid=2369979398110173&pem=878&tmod=2017340970&uas=3&nvt=1&eae=0&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C393%2C0%2C393%2C746%2C393%2C746&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&jar=2022-04-24-14&ifi=9&uci=a!9&btvi=3&fsb=1&xpc=BCJXJOQoOp&p=https%3A//www.revanchaltimes.com&dtd=142
विज्ञान गणित समूह – कुल 56 स्टूडेंट्स, जिनमें 37 छात्र और 19 छात्राएं।https://googleads.g.doubleclick.net/pagead/ads?client=ca-pub-7903922452912750&output=html&h=280&adk=3016962928&adf=3821159234&pi=t.aa~a.3082194817~i.27~rp.1&w=357&fwrn=7&fwrnh=100&lmt=1651225394&num_ads=1&rafmt=1&armr=3&sem=mc&pwprc=8211026612&psa=1&ad_type=text_image&format=357×280&url=https%3A%2F%2Fwww.revanchaltimes.com%2F2022%2F04%2Fmp-board-results-2022-10-5954-12-7272.html%3Fm%3D1&host=ca-host-pub-1556223355139109&fwr=0&pra=3&rh=298&rw=357&rpe=1&resp_fmts=3&sfro=1&wgl=1&fa=27&adsid=ChAI8JmukwYQ7c3ByYak4oszEj0AjRnEN9ZzIqVXqrce92dAvs5Xg0fEPmq8dfCRdzZaMMXIIN8_3LkegtoNdcguVvAfB5EX0tNWDGXXPvai&uach=WyJBbmRyb2lkIiwiMTIiLCIiLCJWMjA2MCIsIjkxLjAuNDQ3Mi4xMTQiLFtdLG51bGwsbnVsbCwiIixbXSxmYWxzZV0.&tt_state=W3siaXNzdWVyT3JpZ2luIjoiaHR0cHM6Ly9wYWdlYWQyLmdvb2dsZXN5bmRpY2F0aW9uLmNvbSIsInN0YXRlIjoyNCwiaGFzUmVkZW1wdGlvblJlY29yZCI6ZmFsc2V9XQ..&dt=1651231596923&bpp=13&bdt=2514&idt=13&shv=r20220427&mjsv=m202204250101&ptt=9&saldr=aa&abxe=1&cookie=ID%3Ded2e611a381dcfcd-2293953f31d00045%3AT%3D1643003631%3ART%3D1643003631%3AS%3DALNI_MYAL6xHRh8yyDoiMU6PG7Iv3xfzDw&prev_fmts=385×90%2C0x0%2C393x327%2C393x327%2C393x327%2C357x280&nras=3&correlator=3580267589849&frm=20&pv=1&ga_vid=1333749648.1651231596&ga_sid=1651231596&ga_hid=429653711&ga_fc=0&u_tz=330&u_his=1&u_h=876&u_w=393&u_ah=876&u_aw=393&u_cd=24&u_sd=2.75&dmc=8&adx=18&ady=3512&biw=393&bih=746&scr_x=0&scr_y=197&eid=44759876%2C44759927%2C44759842%2C31067301%2C21067496&oid=2&pvsid=2369979398110173&pem=878&tmod=2017340970&uas=3&nvt=1&eae=0&fc=1408&brdim=0%2C0%2C0%2C0%2C393%2C0%2C393%2C746%2C393%2C746&vis=1&rsz=%7C%7Cs%7C&abl=NS&fu=128&bc=31&jar=2022-04-24-14&ifi=10&uci=a!a&btvi=4&fsb=1&xpc=haWQhnolpz&p=https%3A//www.revanchaltimes.com&dtd=168
वाणिज्य समूह – कुल 35 स्टूडेंट्स, जिनमें 6 छात्र और 29 छात्राएं।
कृषि समूह – कुल 6 स्टूडेंट्स, जिनमें 2 छात्र और 4 छात्राएं।
ललित कला और गृह विज्ञान – कुल 4 स्टूडेंट्स, जिनमें सिर्फ 4 छात्राएं।
जीव विज्ञान समूह – कुल 27 स्टूडेंट्स, जिनमें 10 छात्र और 17 छात्राएं।
12वीं की पूरक परीक्षा 20 जून को

कक्षा 12वीं में इस वर्ष 96751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरक परीक्षा दिनांक 20 जून 2022 को ली जाएगी। कुल 1 लाख 19 हजार 851 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण घोषित किए गए है।
स्टूडेंट्स टोल फ्री नंबर पर काउंसलर से करें बात

परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए मप्र राज्य ओपन बोर्ड से ‘रूक जाना नहीं’ योजना के अन्तर्गत केवल अनुत्तीर्ण विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर उपलब्ध है। मंडल की हेल्प लाईन सेवा के माध्यम से परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अकादमिक अथवा मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग सेवा प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु टोल फ्री नंबर 18002330175 अथवा 2570248, 2570258 पर संपर्क कर सकते हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *