सिवनी। सोशल मीडिया में बनाए गए एक मोबाइल के व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के बाद सिवनी कोतवाली पुलिस ने चांद निवासी 24 वर्षीय युवक को जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के चांद निवासी कृपाशंकर पिता लिखीराम श्रीवास (24) ने सोशल मीडिया में एक वर्ग विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिया था। इस मामले में आक्रोशितजन मंगलवार की रात कोतवाली थाने शिकायत लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया। बुधवार को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।