https://youtu.be/3emjLmeNB0E?
सिवनी। सोमवार को ग्राम टिकारी में बिजली की तार से निकली चिंगारी से खेत में लगी फसल धू-धू करके जल गई।
आग गांव के पास पहुंच गई थी पर गांव के लोगों ने अपनी हिम्मत से आग को बुझाया। आग बुझाने के लिए ग्रामवासियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं ग्रामवासियों ने बताया कि आग समय रहते अगर नहीं बुझाया जाता तो आग की लपटों से गांव के कई घर जल जाते।
गौरतलब है कि नरवाई जलाने से व बिजली के तारों से निकलने वाली चिंगारी से खेत में लगी खड़ी फसल व कटाई के बाद नरवाई जल रही है। जिससे हाल ही में रनवेली व कुरई के एक गांव में भीषण आग ने गांव के कुछ घरों को अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे कई ग्रामवासियों का जहां आशियाना जल गया वहीं उनके घर की सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।