https://youtu.be/CIozE1zIVhQ
सिवनी। इन दिनों शहर गांव में लगी फसलों को किसानों द्वारा फसल कटाई के बाद नरवाई में आग लगाए जाने या बिजली के तारों से स्पार्किंग होने के बाद चिंगारी की आंख से नरवाई जलने व अन्य कारणों से नरवाई जलने से यूक्रेन में गिर रहे बम धमाकों के चलते उठने वाली आग और धुआं जैसा दृश्य अब यहां हर जगह नजर आता है।
धधक रही नरवाई और उससे उठने वाले धुएं से चाहे जहां आग और धुआं तो नजर आ ही रहे हैं वही आग की तेज लपटें और हवा के चलने से हाल ही में बंडोल के पास गांव रनवेली में जहां कई घर जल गए वहीं मंगलवार को जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर नागपुर रोड स्थित बटवानी ढाबा के समीप साहू कबाड़ा धू-धू करके जलने लगा।
शनि मंदिर चावड़ी जाने वाले मार्ग और मुख्य मार्ग से लगे साहू कबाड़ा का यहां कबाड़ का सामान बड़ी मात्रा में रखा हुआ है। मंगलवार को आसपास के खेत में फसल कटाई के बाद बची नरवाई को आग लगा दिए जाने के चलते नरवाई तो जल जाती है लेकिन नरवाई के साथ कहीं खेत पर रखें कृषि पंप, उपकरणों तो कहीं आसपास के घर मकान धू-धू करके जल रहे हैं।
मंगलवार को साहू कबाड़ा में रखा हुआ सड़क किनारे बड़ी मात्रा में कबाड़ धू-धू करके जलने लगा। इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड को दी गई। सुबह फायर बिग्रेड आई लेकिन आग मैं इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि एक हायर बिग्रेड से आग को बुझाना नामुमकिन हो रहा है।
सुबह एकमात्र फायर बिग्रेड के आने से आग पर काबू नहीं पाया गया। वहीं मंगलवार को 10: 30 बजे दूसरी फायर बिग्रेड आई लेकिन आग साहू कबाड़ा के पास अन्य दूसरे क्षेत्र में भी लग जाने से वहां भड़की आग को बुझाने के लिए दूसरी फायर बिग्रेड पहुंच गई। साहू काबाड़ा की आग का काला धुआं इतना ज्यादा निकल रहा था जिसे देख वहां से गुजरने वाले वाहन चालक रुके और आने जाने वालों ने आग की लपटों और काले धन का वीडियो बनाया।
वही गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नरवाई किसान ना जलाएं उन पर कार्रवाई होगी। इसके बावजूद भी जिले भर में चाहे जहां प्रतिदिन नरवाई चल रही है। वही हाल ही में सड़क किनारे एक पेट्रोल पंप के पास लगे क्षेत्र की नरवाई भी जलती देखी गई। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा घट जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है। आम नागरिकों और कुछ किसानों ग्रामवासियों ने मांग की है कि जहां जहां नरवाई जल चुकी है ऐसे किसानों पर सख्त कार्यवाही की जाए। जिससे आगामी दिनों में नरवाई जलने की घटनाएं ना हो।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।