पत्नी ने कहा, शराब पीना छोड़ दो तो मैं ,,,

सिवनी। आवेदक संगई ग्राम का और अनावेदिका लखनवाड़ा ग्राम की निवासी है। दोनों में विवाद हो गया शादी के 3 वर्ष हो गए। एक पुत्री है, पति पर आरोप लगाते पत्नी ने बताया कि पति शराब पीकर मारपीट करता है। नाराज पत्नी मायके में रह रही है। काउंसलरों द्वारा समझाइश दी गई। पति ने कहा मैं अब शराब नहीं पीऊंगा और पत्नी को मारपीट नही करूंगा व अपशब्द नहीं बोलूंगा। दोनों ने आपस में रहने की सलाह की। इसी प्रकार एक अन्य मामले में आवेदिका शांति नगर व अनवेदिका भोपाल निवासी हैं। दोनों में विवाद हो गया। पत्नी 1 वर्ष से एक मायके में रह रही है आवेदिका को समझाइश दी गई दोनों ने आपस में साथ रहने का निर्णय लिया आपस में सुलह हुई।
इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में आवेदक ग्राम बोरदई अनवेदिका पत्नी सूफी नगर सिवनी निवासी दोनों में विवाद हो गया। पत्नी मायके में रह रही है। पत्नी ने कहा मैं मायके में रहूंगी पति के साथ और कहीं मकान में नहीं रहूंगी। दोनों को समझाइश दी गई पति ससुराल में रहेगा आना-जाना करेगा। आपसी सुलह हुई। परामर्शदाता में छिददी लाल श्रीवास, मीरा नामदेव आरक्षक मीना वरकडे, वंदना उइके मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *