सिवनी। घंसौर वि.ख के हमारे आदिवासी बाहुल्य नर्मदावनांचल खाल्हेघाट डूब क्षेत्र के 19 ग्रामों के सेंटर ग्राम झिंझरई में एक सामुदायिक भवन या मंगल भवन / अम्बेडकर भवन स्वीकृत किए जाने की मांग नारायण सिंह पटेल पिता बैजनाथ पटेल ने की है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के इस सेंटर ग्राम झिंझरई में सामुदायिक भवन नहीं है। जिसमें की सभी समाज के लोग अपने सामाजिक कार्यक्रम उस सामुदायिक भवन / अम्बेडकर भवन में सम्मेलन एवं सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, शादी विवाह बगैरा कर सके तथा आपस में एक साथ मिल बैठकर समरसता के सामाजिक कार्यक्रम कर सके जिससे सभी सामाजिक समूह इकट्ठे होकर कार्यक्रम सम्पन्न करा सकें। जैसा कि आज के समय सभी घर छोटे-छोटे हो रहे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम करने में जगह का अभाव देखा जाता है।
इस समस्या को निजात पाने के लिए एवं सामाजिक / सांस्कृतिक, लोक कल्याण के कार्यक्रम हेतु एक सामुदायिक भवन की निहायत जरूरत महसूस हो रही है इसलिए एक सामुदायिक भवन / अम्बेडकर भवन या मंगल भवन ग्राम झिंझरई में अवश्य ही स्वीकृत किया जाने की विभागीय कार्यवाही करने कि कृपा करें। इसका निर्माण किया जाये ताकि इस क्षेत्र के विभिन्न जाति समूह के लोग एक जगह एकत्रित होकर अपने सामाजिक पारिवारिक धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करा सकेंगे
इसके पूर्व झिंझरई ग्राम पंचायत द्वारा आपके कार्यालय में तीन बार इस विषय का माँग आवेदन व प्रस्ताव दिया / भेजा जा चुका है ऐसा हमारे सरपंच ग्राम सभा कि बैठक में सब को अवगत कराये हैं पर आपके कार्यालय स्तर से इस मांग आवेदन प्रस्ताव पर कृत कार्यवाही से ग्राम पंचायत झिंझरई को उक्त कोई सूचना प्रेषित नहीं की गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।