Breaking
23 Dec 2025, Tue

केवलारी-मंडला रोड पर नैनपुर के पास ट्रक से टक्कर के बाद पलटी बस, ट्रक ड्राइवर गंभीर, यात्री हुए चोटिल

सिवनी। मंडला मार्ग में नैनपुर के करीब केवलारी थाना अंतर्गत गंगाटोला गांव में गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे सिवनी आ रही यात्री बस व विपरीत दिशा में जा रहे मिनी ट्रक की आमने सामने से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद यात्री बस सड़क किनारे खेत में पलट गई।हादसे में मिनी ट्रक ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो गया।जबकि बस में सवार कंडेक्टर को गंभीर चोटे आई हैं।बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है।जिनका उपचार केवलारी व नैनपुर अस्पताल में किया जा रहा है।हादसे में बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए, वरना घटना बड़ा रूप भी ले सकती थी।

केवलारी थाना प्रभारी किशाेर वामनकर ने बताया कि, 17 फरवरी की सुबह यात्री बस सिवनी-मंडला मार्ग पर केवलारी से करीब 10 किमी दूर नैनपुर के करीब गंगाटोला गांव में मंडला से नागपुर जा रही अमीना ट्रेवल्स की स्लीपर कोच यात्री बस क्र. एमएच 04 जीपी 2300 और विपरीत दिशा में जा रहे मिनी ट्रक वाहन क्र. एमएच 36 एफ 0020 की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद यात्री बस सड़क किनारे एक खेत में जाकर पलट गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार सभी यात्रियाें को बाहर निकाला।हादसे में ट्रक ड्रायवर को गंभीर चोट आई है, जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।ट्रक वाहन में ड्रायवर अकेला था।वहीं बस में सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक – मंडला से नागपुर जा रही अमीना ट्रेवल्स की स्लीपर कोच बस से टक्कर में 1109 माडल के मिनी ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।गुरूवार सुबह नैनपुर के करीब गंगाटोला के पास तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस व मिनी ट्रक के बीच हुए सड़क हादसे की जानकारी लगते ही सिवनी कलेक्टर डा राहुल हरिदास फटिंग ने इसकी सूचना तत्काल मंडला कलेक्टर को सूचना दी।केवलारी प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचने का आदेश दिया। केवलारी थाना प्रभारी किशोर बामनकर, नायब तहसीलदार इमरान मंसूरी, उपनिरीक्षक डीएस अड़मे व नैनपुर पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर दल के साथ पहुंचकर गंभीर घायल ट्रक ड्राइवर और बस क्लीनर को क्षतिग्रस्त वाहन से बचाव अभियान चलाकर बाहर निकाला और तत्काल एंबुलेंस से केवलारी अस्पताल पहुंचाया। घायल यात्रियों को नैनपुर व केवलारी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया है।यात्री बस व मिनी ट्रक के बीच हुई टक्कर में केवलारी आरआई चरणसिंह धुर्वे के भी चोटिल होने की जानकारी मिली है।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *