मध्य प्रदेश सिवनी

बरघाट आईटीआई परिसर में घुसा भालू, अरी में भी,,,

https://youtu.be/gRPkeXxVhBE

सिवनी। शासकीय महाविद्यालय बरघाट के सामने आईटीआई परिसर में सोमवार को जंगल से भटकता हुआ भालू पहुंच गया। भालू के पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया वहीं कुछ लोगों ने कौतूहल, जिज्ञासावश वन्यप्राणी भालू की फोटो खिंचा व वीडियो बनाया। सोमवार को लगभग 4:30 बजे वयस्क भालू को देखने के लिए लोगों का हुजूम जुड़ गया।

भालू शासकीय महाविद्यालय बरघाट कॉलेज के सामने स्थित आईटीआई परिसर में लगे पीपल के पेड़ में चढ़ गया था। वही सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा। इसके साथ ही नगर परिषद बरघाट की टीम भी वहां पहुंची व फायर बिग्रेड से पानी का छिड़काव कर उसे भगाने का प्रयास किया। हालांकि इसका असर भालू पर नहीं पड़ा। वही भालू आईटीआई परिसर से निकलकर खूंट पेट्रोल पंप के पास लगे पेड़ पर भी चढ़ गया। भालू को देखने मेन रोड पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

भालू ने किसी को कोई क्षति नहीं पहुंचाई और शाम को जंगल की ओर चला गया। वही कुछ दिन पहले सिवनी से अरी मार्ग के बीच सड़क पार करता हुआ भालू नजर आया। यहां से गुजरने वाले राहगीर कुछ देर रुके और भालू को जाते हुए देखकर वीडियो बनाया।

  — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *