सिवनी। अस्पतालों में नर्सों की सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही के संबंध में जिला अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौपा है।मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के मिडिया प्रभारी अवनेश ठाकुर ने बताया कि नर्सो द्वारा आज सौपे गये ज्ञापन में प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में ड्यूटीरत नर्सों ने अपनी सुरक्षा की मांग उठाई है।
ज्ञापन में बताया कि आए दिन प्रदेश के अस्पतालों में नर्सों के साथ अप्रिय घटनाएं हो रही हैं,जिससे अस्पतालों में नर्सों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहे है। हाल ही में भिंड जिला अस्पताल में नर्स नेहा चन्देल की निर्मम हत्या में म.प्र. की समस्त नर्सेस में रोष व्याप्त है।
नर्सो ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग करते हुए 24 घंटे प्रत्येक वार्डो में गार्ड की ड्यूटी लगाई जाये,जिससे मरीज के पास अटेंडर के आलावा कोई अन्य व्यक्ति वार्ड में प्रवेश न कर सके।नर्सिंग स्टॉफ के द्वारा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की शिकायत करने पर उसे तत्काल प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई की जाए।
नर्स नेहा चंदेला केस की सीबीआई जांच करवा कर हत्यारे को फांसी की सजा दी जाए,साथ ही नेहा चंदेल के परिवार को पचास लाख रुपये का मुआवजा और उनके परिवार में से एक को सरकारी नौकरी दी जाए।इन सभी मांगों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।ज्ञापन सौपने के उपरांत समस्त नर्सो ने जिला अस्पताल पहुंचकर कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर नर्स नेहा चंदेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान जिला अस्पताल की समस्त नर्से एवं मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला अस्पताल की समस्त नर्सो द्वारा की जा रही मांगो का मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने समर्थन किया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।