सिवनी। आईपीएल क्रिकेट मैचों में इस बार सिवनी का होनहार ऑलराउंडर खिलाड़ी अरशद खान मुंबई इंडियन के लिए खेलकर जिले का गौरव बढ़ाएंगा। 8 साल की उम्र में क्रिकेट मैदान में पहली बार कदम रखने वाले सिवनी जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर छोटे से गांव गोपालगंज के आलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अरशद पुत्र अशफाक खान (24) का नाम पहली बार आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया गया। इस खिलाड़ी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा गया है। इसी साल अरशद मध्य प्रदेश की रणजी टीम में स्थान बनाने में सफल हुए हैं।
वर्ष 2006 से की शुरुआत – हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अरशद खान ने बताया कि उन्होंने जिला स्तर पर क्रिकेट खेलने की शुरुआत वर्ष 2006 से की थी। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने 16 साल के सफर में यह मुकाम हासिल किया है। इस मुकाम तक पहुंचने में पिता अशफाक खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अरशद खान ने बताया कि जब वह 8 साल के थे तब उनके पिता अशफाक खान क्रिकेट खिलाने ले जाते थे। इतना ही नहीं उन्होंने क्रिकेट की बारीकियों से भी अवगत कराया। वही सिवनी के अब्दुल कलाम खान से उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा।
2012 में मध्यप्रदेश टीम का बने हिस्सा – अरशद खान ने बताया कि वर्ष 2012 में वह मध्य प्रदेश की अंडर 16 टीम का हिस्सा बने। इसके बाद 2015 में अंडर-19 टीम में शामिल हुए। वर्ष 2017-18 में वह अंडर- 23 टीम का हिस्सा बने। वही 2022 में वह रणजी टीम में शामिल हुए हैं।
10 मैचों में लिए 36 विकेट, 400 रन भी बनाए – नईदुनिया से चर्चा के दौरान अरशद खान ने बताया कि वर्ष 2020 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर – 23 वीके नायडू स्पर्धा में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्पर्धा में उन्होंने 10 मैच खेले। इन मैचों में 36 विकेट प्राप्त किए साथ ही 400 रन भी बनाए। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2020 में ही विजय हजारे ट्राफी व सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।