सिवनी। छपारा भीमगढ़ निवासी दशरथ पटेल ने ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके चाचा जागेश्वर पटेल और चाची सुनीता पटेल ने 15 दिन पूर्व उसे रेणु राजपूत से शादी करने के लिए जबलपुर बुलाया था। दोनों परिवारों की सहमति से मंगलवार को उनकी शादी डिस्टिक कोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर में हुई थी, जिसमें एक महिला वकील ने शपथ पत्र पर कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके हस्ताक्षर भी करवाए थे। लेकिन शादी होने के बाद घर जाते समय रेणु अचानक गाड़ी से कूदकर एक युवक के साथ बाइक पर बैठ कर भाग गई। जिसके बाद भी लोग वापस कोर्ट पहुंचे। जहां रेणु की मौसी अर्चना बर्मन को पकड़ कर थाने लाया गया। दशरथ ने बताया कि उसने रेणु के मौसा अमर सिंह को 35 हजार रुपए दिए थे और रेनू को डेढ़ लाख के जेवर दिए थे, जो वह लेकर भागी है।
पुलिस ने रेणु राजपूत, अमर सिंह व रेणु के प्रेमी अजय राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितो से सोने का एक मंगलसूत्र, 20 हजार, चार मोबाइल व एक मोटरसाइकिल जप्त की है।
जबलपुर के ओमती पुलिस के शिकंजे में फंसी लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग बेहद शातिर है। इस गैंग ने अब तक कई युवाओं और परिवारों के सपने लूट चुकी है। लुटेरी गैंग मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। शादी के नाम पर ठगी करने वाली यह गेग की दसवीं वारदात के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ी है। ओमती पुलिस ने मुख्य आरोपी रेणु राजपूत उर्फ उर्मिला अहिरवार, उसकी मौसी अर्चना बर्मन, मौसा अमर सिंह और प्रेमी अजय राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जबलपुर, सागर, दमोह, कोटा, धौलपुर, जयपुर समेत अन्य राज्यों में भी वारदातें करना कबूल लिया है।
रेणु और उनकी उसकी गैंग के सदस्यों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी भी बना रखी थी। जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद रेणु ने बताया कि वह धनवंतरी नगर साईं कॉलोनी में रहती है। उसकी मौसी अर्चना नेहरू नगर मेडिकल में रहती है व प्रेमी भागचंद उर्फ अजय राजपूत गंगानगर नव निवेश कॉलोनी गढ़ा का रहने वाला है। अमर सिंह शाहीनाका गढ़ा निवासी है। रेणु और उसकी गैंग ने रांची, बिलहरी, घमापुर समेत शहर के कई जगहों पर किराए के मकान ले रखे हैं। जहां ग्राहकों को शादी करने के नाम पर बुलाकर फसाया जाता है।
10 युवकों को दिया धोखा – लुटेरी दुल्हन रेणु राजपूत और उसकी गैंग ने अब तक अलग-अलग 10 युवकों से शादी करके ठगी की वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने शर्मिंदगी और बदनामी के डर से पुलिस में अभी तक शिकायत नहीं की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।