सिवनी। तेज रफ्तार से डंपर वाहन को चला रहे डंपर चालक ने सोमवार मंगलवार की रात्रि में वन विभाग के गश्ती दल को जोरदार टक्कर मारी जिससे वनरक्षक की मौत हो गई वाह दो अन्य घायल हो गए। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले बरघाट परिक्षेत्र अंतर्गत चंदनबाग के पास खडे गश्ती दल को एक डम्पर वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर वनरक्षक गणेश सनोडिया की मौत हो गई है। वही अन्य दो घायल का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है।

बरघाट परिक्षेत्र अधिकारी योगेश पटेल ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात्रि में परिक्षेत्र अंतर्गत चंदनबाग के पास गश्ती दल का वाहन एमपी 02/5034 डीजल खत्म होने के कारण खडा था। इस दौरान गश्ती दल में शामिल वनरक्षक पवन कुमार बोपचे, रमेश उइके व गणेश सनोडिया वहां पर खडे थे। इस दौरान अरी की ओर से तेजी से आ रहे डम्पर क्रमांक एमपी 22 एच 4437 ने पीछे से सरकारी वाहन को टक्कर मारते हुए गणेश सनोडिया को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर वनरक्षक गणेश सनोडिया की मृत्यु हो गई। वहीं अन्य पवन कुमार बोपचे एवं रमेश उइके को घायल हुये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। जहां उनका उपचार जारी है। घटना की जानकारी अरी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
जिला चिकित्सालय स्थित पुलिस चौकी से मिली जानकारी व अरी थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात्रि हुये घटना क्रम में डम्पर चालक फरार हो गया है। कडेक्टर को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने मृतक गणेश सनोडिया की पंचनामा कार्यवाही उपरांत मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

वनमंडलाधिकारी दक्षिण सामान्य वनमंडल एस. के. एस. तिवारी ने बताया कि बरघाट परिक्षेत्र अंतर्गत चंदनबाग के पास गश्ती कर रहे अमले की डम्पर की टक्कर से मौत हो गई है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।