क्राइम सिवनी

आदतन अपराधी जिला बदर, पेंगोलिन शिकार में लिप्त आरोपियों को न्यायालय में किया गया पेश

सिवनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जिले के आदतन अपराधी निकेत सोनी पिता मुन्नालाल सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी जीएडी कालोनी सिवनी को पुलिस अधीक्षक सिवनी के प्रतिवेदन के आधार पर 1 वर्ष के लिए सिवनी सहित छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट एवं मण्डला की राजस्व सीमा से निष्कासित किए जाने के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि आदतन अपराधी निकेत सोनी पर 2019 से लूट, चोरी, प्रतारणा आदि के 10 आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द है।

पेंगोलिन शिकार में लिप्त आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया

उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी म.प्र. के परिक्षेत्र खवासा (बफर) के अंतर्गत 20 मई 2015 को पिपरिया वृत्त के विजयपानी बीट में पेंगोलिन के शिकार के अपराधी को गिरफ्तार किया गया था जिसमें अपराधी के पास से पेंगोलिन की 800 ग्राम सी.पी. जप्त की गई थी। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके द्वारा अन्य और आरोपियों की जानकारी प्रदान की गई। थी जिनके द्वारा पेंगोलिन की सी.पी. का व्यापार किया जा रहा था। उनमें से 15 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है।

इस प्रकरण में फरार चल रहे अपराधी क्रमशः परितोष उर्फ फडतुस बंगाली, विश्वजीत उर्फ विस्तु तथा गौतम डलली, सभी निवासी पी.व्ही. 21 पखांजूर जिला कांकेर (छ.ग.) द्वारा परिक्षेत्र कांकेर, वनमंडल कांकेर (सामान्य) छत्तीसगढ़ को परिक्षेत्र कार्कर (सामान्य) वन विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 17 दिसंबर 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से परिक्षेत्र खवासा (बफर) के परिक्षेत्र अधिकारी राहुल कुमार उपाध्याय वनक्षेत्रपाल को प्राप्त हुई।

क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के निर्देशन में सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुये स्टेट टाइगर स्ट्राईक फोर्स भोपाल एवं परिक्षेत्र खवासा (बफर) के स्टॉफ के द्वारा कांकेर जेल में बंद फरार तीनों अपराधियों की औपचारिक गिरफ्तारी कर गत 04 जनवरी 2022 को माननीय न्यायालय सिवनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया प्रकरण में न्यायालयीन विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में टाइगर रिजर्व रिशवनी से श्री राहुल कुमार उपाध्याय परिक्षेत्र अधिकारी खवासा (बफर), श्री सतीराम उईकेपाल परिक्षेत्र सहायक खवासा वृत्त, श्री उत्पान सिंह ठाकुर वनरक्षक विजयपानी एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति रहे।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *