यूपी से बगैर मंडी दस्तावेज के अवैधानिक रूप से धान लोड कर सिवनी, बालाघाट के व्यापारियों को,, हुई कार्यवाई

सिवनी। छापारा बंजारी मंदिर के पास धान से भरे तीन ट्रको की 19 नवम्बर 2021 को जांच की गई। जांच में धान उत्तरप्रदेश प्रान्त से बगैर मंडी दस्तावेज के अवैधानिक रूप से लोड कर सिवनी एवम बालाघाट के व्यपारियो को भेजा जा रहा था। जिस पर जिले के अधिकारियों ने कार्यवाही की।

जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेश शर्मा के नेतृत्व में पीयूष माली जिला प्रबंधक नान देवेंद्र कुमार खोबरिया, कृष्णपाल मारवी , सहायक आपूर्ति अधिकारी, गीतराज गेडाम, प्रतीक तिवारी, श्री पैगाम, अमित चौधरी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा छपारा से लखनादौन मार्ग पर अन्य प्रांतों से आने वाली धान उपज की जांच कार्यवाही की गई।
जांच दौरान छापारा बंजारी मंदिर के पास तीन ट्रक up 72 at 3523, में लोड 660 बोरी धान, up 72 at 4780 में लोड 635 बोरी धान, up 72at 96 96 में लोड 678 बोरी धान इस तरह 1973 बोरियों में 909.55 कुंटल धान से सम्बंधित दस्तावेजो की जांच कार्यवाही की गई। तो पाया गया कि उक्त धान up प्रान्त से बगैर मंडी दस्तावेज के अवैधानिक रूप से लोड कर सिबनी एवम बालाघाट के व्यपारियो को भेजा जा रहा था।
मोके पर तहसीलदार छापारा एवम थाना प्रभारी छापारा को बुलाया गया। आवश्यक कार्यवाही कर थाना छापारा लाकर पुलिस अभिरक्षा में सौपा गया।
एवम उक्त प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु मंडी को सौपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *