सिवनी। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुक्रवार 19 नवंबर को स्नान व दान के विशेष महत्व का धर्मप्रेमियों ने भरपूर लाभ उठाया। इस दौरान जिले से प्रवाहित होने वाली मां वैनगंगा नदी के विभिन्न घाटों पर परम्परानुसार विविध आयोजन हुए।
चुनरी यात्रा, महाआरती, दीपदान एवं 56 भोग सहित चुनरी भेंट जैसे धार्मिक आयोजनों में हजारों श्रद्धालु शामिल होने जुट गए। वहीं सुबह 4 बजे से ही हजारों महिला-पुरुषों ने मां वैनगंगा के पावन जल मेंं डूबकी लगाकर पुण्य लाभ उठाया।
शहर सीमा से नागपुर रोड दिशा की ओर छह किलोमीटर दूर ग्राम सीलादेही की पहाड़ी स्थित धार्मिक व पर्यटन तीर्थ माता वैष्णवीदेवी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रीमाता अन्नपूर्णा की स्थापना की गई थीं जहां अब हर साल यहां श्रीवैष्णवीदेवी में चल रहे 18 दिवसीय श्रीअन्नपूर्णा शक्तिपूजा महा-महोत्सव के समापन अवसर कार्तिक पूर्णिमा पर शुकवार को श्रीमाता अन्नपूर्णा को 56 भोग अर्पित किया गया। यहां दोपहर लगभग 1 बजे से भंडारा, प्रसाद वितरण शुरू हुआ जो निरंतर जारी है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।