सिवनी। विगत 25 वर्षों से जरूरतमंदों, गरीब परिवारो की सहायक,गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने हेतु महिलाओं को रोजगार से लगाना गरीब परिवारों के बच्चो की निःशुल्क शिक्षा एवं शैक्षणिक सामग्री में सहयोग प्रदान करते आ रही एवं हाल ही में असमय आयी कोरोना वैश्विक महामारी के चलते कई लोग घर से बेघर हो गए है वहीं कोरोना कर्फ्यू के चलते कई परिवारों की आर्थिक स्थिती खराब हो गई जिसके चलते रोज कमाने खाने वालों के सामने बहुत ही संकट का सामना करना पड़ा। इस कोरोना काल की इस विपदा की घड़ी में गरीबो परिवारों की मशीहा समाज सेवी श्रीमती पार्वती डहेरिया द्वारा अपना सम्पर्क नम्बर सोशल मीडिया में प्रसारित कर कोरोना संक्रमित व अन्य बीमारीयो से ग्रसित सिवनी शहर एवं ग्रामींग क्षेत्रों से आये हुए पीड़ित जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन सामग्री व अन्य जरूरत की सामग्री के साथ भोजन की व्यवस्था कराई गई।
साथ ही ऑक्सीजन की कमी के चलते अपने निवास पर 12 लीटर के ऑक्सीजन सिलेंडर रख कर जरूरतमंद लोगों को हॉस्पिटल तक सुरक्षित पहुंचने हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए एवं स्वस्थ सुरक्षा हेतु भाप मशीन सेनेटाइजर आवश्यक मेडिशन भी वितरित किये गए जिससे कई बीमार पीड़ित परिवारों को समय पर आवश्यक सहायता मिलने से जाने बची एवं दुःखी परिवारों के चेहरों में खुशी आयी।
आज 19 जून 2021 को पार्वती डहेरिया द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में दूसरी लहर की समाप्ति व तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए शहरी व ग्रामींग क्षेत्रों के गरीब जरूरतमंद परिवारों के निवास पर जाकर कोविड 19 के बचाव हेतु सभी को समझाइस देकर वेक्सेशन कराने हेतु प्रेरित किया गया। एवं कोरोना बचाव हेतु जरूरतमंदों को सेनेटाइजर बच्चो को पोस्टिक आहार एवं स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित 2 हजार मास्को व 5 सौ भाप मशीनों का वितरण किया गया साथ ही जिला हॉस्पिटल पहुंचकर अस्पताल परिसर में एवं प्रसूति वार्ड में महिलाओं को स्वल्पाहार स्वरूप बच्चो का पोस्टिक आहार, फल, बिस्किट व सुरक्षा हेतु मास्को का वितरण किया गया । एवं शहर में दोबारा ऑक्सीजन की कमी न आये एवं शुद्ध वातावरण निर्मित होने हेतु सिवनी शहर का ह्रदय स्थल दल सागर तालाब के किनारे समाज सेवी लक्ष्मी कश्यप एवं साथियों के सहयोग से पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर हॉस्पिटल परिसर एवं पौधरोपण में जन समस्या निवारण संस्थान एवं मेहरा समाज समिति के पदाधिकारियों की गरिमयी उपस्थिति रही एवं पार्वती डहेरिया द्वारा कोरोना काल मे की गई निःस्वार्थ सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए सभी ने जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी गयी।
आज के कार्यक्रम सीमित संख्या में प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णोंद्धार एवं सोन्द्रीयकरण समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा, समाज सेवी लक्ष्मी कश्यप, पर्यावरण मित्र गीताराम डहेरिया एवं जन समस्या निवारण संस्थान के जिला युवा प्रकोस्ट अध्यक्ष विकाश ठाकुर, उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास, प्रचार मंत्री मनीष साहू मीडिया प्रभारी गोपाल डहेरिया, महिला नगर अध्यक्ष सन्ध्या खंडाइत।जिला महिला उपाध्यक्ष अमृता बेदी, किदवई वार्ड अध्यक्ष अमृता दुबे, गुरुनानक वार्ड अध्यक्ष मीना बरमाईया, कस्तूरबा वार्ड सचिव कु गीता डहेरिया एवं मेहरा डहेरिया समाज समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्याम सिंह डहेरिया, जिला अध्यक्ष भीम डहेरिया, सचिव राजेश डहेरिया युवा अध्यक्ष केवल डहेरिया अजय डहेरिया, दीनदयाल डहेरिया, रंजन डहेरिया, राजकुमार डहेरिया व अन्य समाजजनों की गरिमयी उपस्थिति से कार्यक्रम की समाप्ति मे पार्वती डहेरिया द्वारा उपस्थित सभी समाज जनों का आभार व्यक्त कर सभी को अपने अपने जन्मदिन और शुभ अवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाने का सदेश दिया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।