सिवनी। 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय सिविल हॉस्पिटल लखनादौन नया भवन में स्वेक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
कोरोना के चलते ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हुई है। आपके रक्त से जरूरतमंद को रक्त मिल पायेगा जैसे एनीमिक, गर्भवती महिला को, सिकल सेल एनीमिया, थैलेसेमिया एवं अन्य बीमारियों में ब्लड की आवश्यकता होती है। प्रत्येक 3 माह में स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते है। जांच भी हो जाती है। रक्तदान करने के अनेक फायदे होते है, जो रक्तदाता ही समझ पाते है।
सिविल अस्पताल लखनादौन, राजेन्द्र पटेल ने युवा शक्ति, महिला शक्ति, रक्तवीर, समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक, मीडिया साथी, शहर ग्रामीण जनसमुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी मास्क लगाकर आएं और अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।