https://youtu.be/RCOrFA1v3k0
संतोष दुबे/सिवनी। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। इस मामले में जो लापरवाही करते हैं, उन्हें शासन-प्रशासन द्वारा समझाइश व दंडित भी किया जा रहा है। इसके साथ ही वैक्सीन को लेकर शहर व गांव में अभी भी तरह-तरह की भ्रांति व अफवाहें फैली हुई है।
गांव में वैक्सीन लगाने पहुंचने वाली टीम द्वारा ग्रामवासियों को समझाइश दिए जाने के बाद भी अनेक ग्रामीण वैक्सीन लगवाने में अनावश्यक झींझक कर रहे हैं। जबकि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, ओर वैक्सीन ही बचाव है।
लोग वैक्सीन लगाएं और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें। शारीरिक दूरी 2 गज की दूरी बनाए रखें। इसके लिए जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर गांव बिठली निवासी अब्दुल्ला अपनी साइकिल में वैक्सीन लगावे का बोर्ड लगाकर गांव-गांव व और शहर में घूम रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने शरीर में एक बड़ी सी पन्नी पहन व उसमे मास्क लगाने और 2 गज की दूरी बनाए रखने का संदेश लिख सबको जागरूक कर रहे हैं। पॉलिथीन को अपने शरीर में धारण कर लिखे संदेश के साथ सभी ओर प्रचार प्रसार के लिए निकल गए हैं। जिसकी सराहना हो रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।