सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित एसपी बंगला के बाजू से गुजरे मार्ग में पलाश के पेड़ की एक मोटी शाख मार्ग के बीचो-बीच गिर जाने से यहां से गुजरने वाले राहगीरों वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

बारापत्थर बाबूजी नगर एसपी बंगला के बाजू से टेगोर वार्ड जाने वाले मार्ग में एसपी बंगला परिसर में लगे पलाश के एक पेड़ की मोटी साख सड़क पर लटक गई है। साख पूरी तरह से अभी गिरी नहीं है लेकिन यहां से गुजरने वाले राहगीर, बाइक चालकों के ऊपर उक्त साख गिर जाए और कोई बड़ी घटना घट जाए इससे इंकार नहीं किया जा सकता है।
सुरक्षा के मद्देनजर राहगीरों ने उक्त पेड़ की टूटी साख को पेड़ से अलग किए जाने की मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।